पूछताछ में खुला चोरियों को राज आरंभ में आरोपी पुलिस को इधर-उधर की बातें कर गुमराह कर रहे थे। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ शुरू की गई, तो परत दर-परत कई खुलासे हुए। आरोपियों की निशानदेही से अलग-अलग 32 वाहनों का पता चला। यह सभी दुपहिया गाडिय़ां है, जो आरोपियों ने खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों सहित इंदौर से चोरी करना बताया। आरोपी इन वाहनों को प्रदेश सहित राज्य के बाहर बेचने की फिराक में थे। किंतु उसके पहले ही पकड़े गए। जिले में लगातार वाहन चोरी की वारदातों पर कुछ समय के लिए अंकुश लगेगा।