निमाड़ में भाजपा का महाकुंभ, नड्डा और सीएम करेंगे चुनावी शंखनाद
खरगोनPublished: Jun 30, 2023 11:18:57 am
मुख्यमंत्री सहित प्रदेशाध्यक्ष करेंगे रोड शो, पिछले चुनाव में पार्टी की हार को पाटने के लिए मैदान में उतरेंगे दिग्गज


जेपी नड्डा
खरगोन.
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में फिर से भाजपा का परचम लहराने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व दमखम लगा रहा है। खरगोन में शुक्रवार को भाजपा का महाकुंभ होने जा रहा है। इसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीएम शिवराजसिंह चौहान आमसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। नड्डा और सीएम सुबह 11.20 बजे हेलीकॉप्टर से खरगोन पहुंचेंगे। बरुड़ रोड स्थित हेलीपेड पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आयोजन में खरगोन सहित बड़वानी, खंडवा और धार जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है।