खरगोनPublished: May 12, 2023 05:50:11 pm
Manish Gite
khargone bus accident-खरगोन हादसे के दिन ही खंडवा से खरगोन जा रही बस में नजर आई थी लापरवाही...। अब हुआ बड़ा एक्शन...।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में जब एक बस नदी में गिर गई थी, उसी के कुछ घंटे बाद एक अन्य बस में लापरवाही सामने आई थी। जब पत्रिका ने बसों का जायजा लिया तो ड्राइवर-कंडक्टर का व्यवहार चौंकाने वाला था। ड्राइवर-कंडेक्टर और अन्य साथी चलती मिलकर चलती बस में खाना खा रहे थे। बस (एमपी 10 पी 1371) के बोनट पर खाना सजा हुआ था। यह पूरी लापरवाही पत्रिका के रिपोर्ट ने कैमरे में कैद कर ली। इसके बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने तत्काल संज्ञान ले लिया और बस को जब्त करते हुए बस मालिक को नोटिस थमा दिया। अब कार्रवाई हो रही है।