Patrika live मुख्यमंत्री पहुंचे भीकनगांव, सांसद ने की अगुवानी

Hemant Jat | Publish: Sep, 05 2018 01:20:47 PM (IST) Khargone, Madhya Pradesh, India
दोपहर १२.५० बजे उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर, सभा स्थल केे लिए हुए रवाना, कुछ देर बाद सभा को करेंगे संबोधित
खरगोन.
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भीकनगांव पहुंचे। उनके आने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने चौक चौबंद व्यवस्था की। हालांकि मुख्यमंत्री के आने के पूर्व करीब दो घंटे तक जनता को इंतजार करना पड़ा। दोपहर १२.५० बजे सीएम का हेलीकॉप्टर भीकनगांव पहुंचा। जहां हेलीपेड पर सांसद सुभाष पटेल, भाजपा महामंत्री राजेंद्र राठौड़ आदि ने उनकी अगुवानी की। यहां से मुख्यमंत्री खुले वाहन में सवार होकर जनता का अभिवांदन करते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। कृषि उपज मंडी में कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे।
सीएम के आने से पहले हटाए काले झंडे
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन को कड़ी मशक्कत करना पड़ री है। यहां सीएम के आने के पूर्व कुछके मकानों व दुकानों के बाहर काले झंडे लगे होने से प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गया। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ काले झंडों को हटाया गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व चुरहट व सीधी में जनआशीर्वाद यात्रा के काफिले पर पथराव सहित सीएम की सभा में जूता फेंकने की घटना हुई थी। वहीं प्रदेश में जयस सहित सपाक्स संगठन की सरकार के प्रति बढ़ती नाराजगी से भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर किए कड़े बंदोबस्त
भीकनगांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पिछले बार की तुलना में सीएम की सुरक्षा के लिए दोगुना पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, दो दिन पूर्व चुरहट-सीधी में आशीर्वाद यात्रा पर पथराव और जूता फेंकने की घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस और प्रशासन किसी तरह की कौताही नहीं बरतना चाहते। इसलिए सभा स्थल से लेकर जहां-जहां से मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला गुजरना है, वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा मंच के आसपास पुलिस का खास पहरा रहेगा। आशंका जताई जा रही है जयस और सपाक्स सीएम का विरोध कर सकते हैं।
मंच से मीडिया को रखा दूर
आमतौर पर मुख्यमंत्री अभी तक मीडिया से खुले रूप से मिलते रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा में उन्होंने कई जगह प्रेसवर्ता कर मीडिया से चर्चा की। लेकिन दो दिन पूर्व की घटना के बाद सीएम की मीडिया से भी दूर बढ़ गई है। भीकनगांव मंच के नजदीक जाने की इजाजत नहीं होगी। इससे मीडिया को भी दूर रखा गया है।
खुले वाहन में सभा स्थल पहुंचेंगे
चुनाव के पूर्व जनता से चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगने के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक यात्रा का सभी जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सूत्रों की मानें तो भीकनगांव में मुख्यमंत्री हेलीपेड से खुले वाहन में सभा स्थल तक पहुंचेंगे। इस दौरान वे जनता से रूबरू होंगे।
नंदकुमार चौहान ने लगाया दम
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को सुनिश्चत करने के लिए पिछले एक सप्ताह से भाजपा के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं। खंडवा सांसद और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान का संसदीय क्षेत्र होने से उन्होंने आयोजन के लिए अपना पूरा दम लगा दिया। यह बात अलग है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और भाजपा को हार मिली।
अब पाइए अपने शहर ( Khargone News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज