हीदायत : कुछ खास और कांक्रीट वर्क दिखाएं
कलेक्टर ने तहसीलदारों से कहा नॉमिनेशन और मतदान एक प्रक्रिया है। राजस्व अधिकारी कुछ खास और कांक्रीट वर्क करके दिखाएं। इतनी टेक्नोलॉजी के बाद भी राजस्व न्यायालयों की हालत अच्छी नहीं है। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसएलआर पवन वास्कले, सेगांव तहसीलदार वंदना चौहान, जिले के राजस्व अधिकारी गूगल लिंक से जुड़े।
कलेक्टर ने तहसीलदारों से कहा नॉमिनेशन और मतदान एक प्रक्रिया है। राजस्व अधिकारी कुछ खास और कांक्रीट वर्क करके दिखाएं। इतनी टेक्नोलॉजी के बाद भी राजस्व न्यायालयों की हालत अच्छी नहीं है। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसएलआर पवन वास्कले, सेगांव तहसीलदार वंदना चौहान, जिले के राजस्व अधिकारी गूगल लिंक से जुड़े।
शासकीय जमीन पर अतिक्रमण या कॉलोनी होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व अवैध कॉलानियों की जानकारी एसडीएम से ली। खरगोन एसडीएम ढोके ने बताया खरगोन, गोगांवा, सेगांव और कसरावद में ऐसे मामलों पर एफआईआर की तैयारी है। कलेक्टर ने कहा एफआईआर अलग मामला है जो संरचनाएं बनाई गई है उन्हें तोडऩा अलग विषय है।
कलेक्टर ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व अवैध कॉलानियों की जानकारी एसडीएम से ली। खरगोन एसडीएम ढोके ने बताया खरगोन, गोगांवा, सेगांव और कसरावद में ऐसे मामलों पर एफआईआर की तैयारी है। कलेक्टर ने कहा एफआईआर अलग मामला है जो संरचनाएं बनाई गई है उन्हें तोडऩा अलग विषय है।
दो तहसीलदारों को शोकाज
राजस्व वसूली के मामले में कसरावद तहसीलदार रमेश सिसोदिया और पुरानी राजस्व वसूली की डिमांड के मामले में सनावद तहसीलदार शिवराम कनासे को नोटिस थमाए हैं। सभी अफसरों को 9 दिन में सीएम हेल्पलाइन पर 80 अंक लाने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व वसूली के मामले में कसरावद तहसीलदार रमेश सिसोदिया और पुरानी राजस्व वसूली की डिमांड के मामले में सनावद तहसीलदार शिवराम कनासे को नोटिस थमाए हैं। सभी अफसरों को 9 दिन में सीएम हेल्पलाइन पर 80 अंक लाने के निर्देश दिए हैं।