खरगोन

नाम गुम जाएगा : जिसके इर्द-गिर्द कभी रहती थी टिकट मांगने वालों की भीड़ आज वह खुद लड़ रहा सरपंच चुनाव

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर रहे आदिवासी नेता सिलदार पटेल, एक दौर में गद्दावर नेता सुभाष यादव का माना जाता था दाया हाथ, आज खुद लड़ रहे सरपंच का चुनाव

खरगोनJun 25, 2022 / 10:12 am

Gopal Joshi

मोगरगांव पंचायत से की दावेदारी

खरगोन.
चुनावी गलियारों में कब उठापटक हो जाए, कभी ताज तो कभी कुर्सी हाथ से खिसक जाए इसका अंजादा नहीं लगाया जा सकता। अर्श से फर्श पर आए ऐसे ही एक गद्दावर नेता की बानगी इन दिनों त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी देखने को मिली है। कभी किसके आगे-पीछे टिकट मांगने वालों की भीड़ रहा करती थी, जो भी खरगोन की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाता था। ऐसे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व कांगे्रस जिलाध्यक्ष सिलदार पटेल को अपने गांव से सरपंच चुनाव लडऩा पड़ रहा है।
निमाड़ खासकर आदिवासी बेल्ट का बड़ा नाम भगवानपुरा ब्लॉक के मोगरगांव पंचायत में सरपंच दावेदारी करते हुए सामने आया है। सिलदार पटेल वह शख्स है जो पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के तौरपर जिन्होंने पार्टी की बागडोर संभाली है। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार पटेल एक दौर में निमाड़ के गद्दावर नेता सुभाष यादव के खास माने जाते थे। वे आज खुद सरपंच चुनाव की दौड़ में शामिल है। इतना ही नहीं उनकी उनकी पत्नी संगीता पटेल जनपद सदस्य चुनाव लड़ रही हैं।
क्यों लड़ रहे सरपंच चुनाव जाने, सिलदार की जुबानी
सिलदार पटेल कहते हैं दौर बदलता है। समय के साथ हालात बदलते हैं। गांव की हालत अभी खराब है। विकास नहीं हो रहा। ऐसे में खुद को सरपंच पद की उम्मीदवारी के तौर पर मैदान में उतारा है। कहने का आशय यह है कि राजनीति में ऊंट कब किस करवट बैठ जाए इसका अंजादा भी नहीं लगाया जा सकता।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी धर्मवीरसिंह यादव ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील केंद्रों पर एक पुलिस, एक कोटवार और एक वनरक्षक को लगाया है। सामान्य केंद्रों पर एक पुलिस और एक कोटवार नियुक्त है। 10 मोबाइल सेक्टर बनाए हैं। 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केंद्रों का अवलोकन करेंगे।

Home / Khargone / नाम गुम जाएगा : जिसके इर्द-गिर्द कभी रहती थी टिकट मांगने वालों की भीड़ आज वह खुद लड़ रहा सरपंच चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.