आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस उधर, पुलिस को जैसे ही पता चला कि आरोपी भीकनगांव के समीप रहने वाला है, तो उसे ढूंढते हुई मनावर पुलिस पहुंची। एसआई सुधा भावसार के नेतृत्व में टीम ने आश्रम पहुंचकर सेवादार को हिरासत में लिया। इस की बात की जानकारी लगने पर आश्रम के अनुयायी और ग्रामीण भी कुछ देर के लिए हतप्रभ रह गए।
गंभीर अपराध होने से त्वरित कार्रवाई धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा अबोध मासूम के साथ छेड़छाड़ की गई। मामला गंभीर होने से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी की तलाश में टीम को भीकनगांव भेजा गया। जहां से आरोपी सेवादार को हिरातस में लेकर पुलिस अपने साथ वापस लौटी। एसपी ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।