scriptनदी के किनारे कुछ ऐसा देख लिया ग्रामीणों के हलक में अटकी जान | Crocodile showing on the banks of river Veda | Patrika News

नदी के किनारे कुछ ऐसा देख लिया ग्रामीणों के हलक में अटकी जान

locationखरगोनPublished: Dec 06, 2019 11:07:41 am

Submitted by:

Gopal Joshi

वेदा नदी के किनारे दिखा मगरमच्छग्राम टिगरियाव की वेदा नदी में भटककर आया 7 फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने दशहत का माहौल, वन विभाग को नहीं है सूचना

Crocodile showing on the banks of river Veda

ग्राम टिगरियाव की वेदा नदी में भटककर आया 7 फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने दशहत का माहौल, वन विभाग को नहीं है सूचना

खरगोन

जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कसरावद ब्लॉक के ग्राम टिगरियाव में गुरुवार शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों ने वेदा नदी के किनारे पत्थरों पर एक मगरमच्छ देखा है। घटना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एहतियातन ग्रामीणों ने गांव में मुनादी कराकर नदी के किनारे न जाने की चेतावनी है। अब तक वन विभाग की कोई टीम वहां नहीं पहुंची है।
गांव के सरपंच यशवंत यादवए अनोक वर्माए प्रवीण यादवए सावन यादव ने बताया गुरुवार शाम नदी पर मवेशियों को पानी पिलाने गए ग्रामीणों ने किनारे पत्थरों के ऊपर करीब 3 फीट लंबा एक मगरमच्छ देखा। पहले तो देखकर ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआए लेकिन मगरमच्छ ने हलचल की तो उसकी उपस्थिति पुख्ता हो गई। मगरमच्छ को देखने केे लिए घाट पर भीड़ जमा होने लगी। घबराकर कई बार मगरमच्छ पानी में उतरा और फिर बाहर आया।
नर्मदा से आ गया वेदा नदी में
ग्रामीणों ने बताया फिलहाल नदी में नहर का पानी छोड़ा है। बहाव तेज है। संभवतरूमगरमच्छ नर्मदा नदी से यहां तक आया होगा। उल्लेखनीय है कि टिगरियाव से नर्मदा नदी महज 1 से दो किमी ;ग्राम लेपाद्ध में ही है।
गांव में कराई मुनादी
ग्रामीणों ने बताया मगरमच्छ की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने एहतियातन गांव में मुनादी कराई है ताकि कोई नदी के किनारों पर न जाए। उल्लेखनीय है कि अभी नदी में पानी है। रबी सीजन की बोवनी के बाद खेतों में सिंचाई भी चल रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकडऩे की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो