अवैध वसूली का लगाया आरोप ग्रामीणों ने प्रशासन पर रेत माफियाओं से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। हादसे को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है, परंतु ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर पड़ पड़ा। ग्रामीण की मांग थी की क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर प्रतिबंध लगे और मृतक के परिजन को अर्थिक सहायता दी जाए तथा अवैध खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें पिछले कुछ दिनों से रेत माफियाओं के ट्रक, ट्रैक्टरों से सड़क पर चलने वालों लोगों कि जान सांसत में आ गई हैं। पिछले महीने 22 फरवरी को लेपा में भी अवैध मिट्टी परिवहन के लिए खुदाई करते समय एक मजदूर की मौत हो गई थीं।
मशीनों से बेधखड़क उत्खनन तहसील क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा ठेका सरेंडर करने के बाद नर्मदा पट्टी की सभी रेत खदानों पर प्रतिबंध लगा है। साथ ही राज्य सरकार ने अवैध खनन पर सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी कर रखे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशों को भी हवा में उड़ा दिए हैं ओर अवैध रेत उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही के कारण जेसीबी मशीनों से बेधड़क उत्खनन हो रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत भी कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सीएम की सख्ती के बाद हो रहा उत्खनन अवैध रेत उत्खनन का कारोबार जोरों पर है ओर प्रशासन के नाक के नीचे रेत माफिया खुलेआम नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं।
मामला दर्ज
मामला दर्ज
फिलहाल तो एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया है राजस्व विभाग की शिकायत आती हैं तो अवैध खनन का मामला दर्ज किया जाएगा। पुष्पकरण मुवेल, थाना प्रभारी कसरावद