32 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई में पल-पल मौत का खतरा पर डरे नहीं ये भक्त
खरगोनPublished: Jul 14, 2023 03:00:22 pm
यात्रा में रोमांच और जोखिम भरा सफर पूरा करने के बाद होते हैं महादेव के दर्शन,


जोखिम भरा सफर पूरा करने के बाद होते हैं महादेव के दर्शन
खरगोन. श्रीखंड महादेव यात्रा विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार है। रोमांच से भरी इस यात्रा में श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को बेहद मुश्किल और जोखिम भरी 32 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चलनी पड़ती है। यहां हर पल मौत का खतरा बना रहता है। हाल ही में मंडलेश्वर के एक युवक की मौत भी वहां हो चुकी है। इसके बाद भी शिवभक्त भला कहां मानने वाले हैं! यात्रा में आने वाले जोखिम को पारकर महादेव के दर्शन कर लौटे खरगोन के श्रद्धालुओं ने वहां के अनुभव साझा किए।