खाटू श्याम के लिए 800 किमी पैदल चले, पालतू श्वान ने भी की रोज 40 किमी की पदयात्रा
खरगोनPublished: Jun 28, 2023 02:59:24 pm
खाटू श्याम की पैदल यात्रा का ओंकारेश्वर में हुआ समापन, लगाए जयकारे, रथ के साथ चलते रहे श्रद्धालु


खाटू श्याम की पैदल यात्रा
बड़वाह. खाटू श्याम के दर्शन के लिए कौन बेताब नहीं रहता पर ये भक्त अनूठे हैं। इन्होंने भगवान के दर्शन के लिए कई सौ किमी की पैदल यात्रा की। खाटू श्याम की इस पदयात्रा में एक पालतू श्वान भी शामिल हुआ। श्री श्याम वल्लभ सेवा समिति के तत्वावधान में 25 मई को निकली इस पदयात्रा का ओंकारेश्वर में समापन हुआ।