scriptDevotees of Barwah of Khargone went on foot to visit Khatu Shyam | खाटू श्याम के लिए 800 किमी पैदल चले, पालतू श्वान ने भी की रोज 40 किमी की पदयात्रा | Patrika News

खाटू श्याम के लिए 800 किमी पैदल चले, पालतू श्वान ने भी की रोज 40 किमी की पदयात्रा

locationखरगोनPublished: Jun 28, 2023 02:59:24 pm

Submitted by:

deepak deewan

खाटू श्याम की पैदल यात्रा का ओंकारेश्वर में हुआ समापन, लगाए जयकारे, रथ के साथ चलते रहे श्रद्धालु

khatushayam.png
खाटू श्याम की पैदल यात्रा
बड़वाह. खाटू श्याम के दर्शन के लिए कौन बेताब नहीं रहता पर ये भक्त अनूठे हैं। इन्होंने भगवान के दर्शन के लिए कई सौ किमी की पैदल यात्रा की। खाटू श्याम की इस पदयात्रा में एक पालतू श्वान भी शामिल हुआ। श्री श्याम वल्लभ सेवा समिति के तत्वावधान में 25 मई को निकली इस पदयात्रा का ओंकारेश्वर में समापन हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.