scriptDhar Bhojshala News | भोजशाला की सुरक्षा बढ़ाई, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी | Patrika News

भोजशाला की सुरक्षा बढ़ाई, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

locationखरगोनPublished: Sep 12, 2023 03:31:44 pm

गर्भगृह तक मूर्ति पहुंचने के बाद अलर्ट प्रशासन, बाहरी और पीछे के हिस्सेे में फोर्स तैनात

Dhar Bhojshala News
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी।
धार.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन ऐतिहासिक इमारत भोजशाला में रविवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गर्भगृह में मां वाग्देवी की पाषण प्रतिमा रखने के प्रयास को प्रशासन ने विफल कर दिया था। इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को दिनभर शहर मेंं धारनाथ बाबा का छबीना निकलने के बावजूद सुबह से ही अधिकारी लगातार भोजशाला पहुंचकर बारी-बारी से जायजा लेते रहे। ऐहतियातन भोजशाला के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। वहीं जिस सुरक्षा जाली (तार फेसिंग) को काटकर अज्ञात व्यक्ति प्रतिमा लेकर अंदर पहुंचे थे, उस रास्ते को अंदर से बंद कर बाहर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। फिलहाल आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। पूर्व निर्देशानुसार मंगलवार को हिंदू समाज पूजा-अर्चना कर सकता है। वहीं शुक्रवार का दिन मुस्लिम समाज द्वारा नमाज अदा करने के लिए नीयत है।

एसपी बोले-पहले से मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.