scriptdriving and drive Case Pandhana TI | Patrika Breaking-वर्दी का रौब टीआई ने नशे में दो लोगों को मारी टक्कर | Patrika News

Patrika Breaking-वर्दी का रौब टीआई ने नशे में दो लोगों को मारी टक्कर

locationखरगोनPublished: Dec 06, 2021 12:40:09 pm

भीकनगांव के समीप सांइखेड़ा में बीती रात को हुई घटना, थाने पर लोगों को हंगामा, पंधान टीआई अंतिम पंवार के खिलाफ केस दर्ज

driving and drive Case Pandhana TI
शराब की हालत में विवाद करते टीआई
खरगोन.
खंडवा के जिले के पंधाना टीआई द्वारा शराब के नशे में दो लोगों को कार से टक्कर मार दी। घटना में रविवार रात्रि की भीकनगांव में होना बताई जा रही है। जिसके बाद लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। टीआई पंवार वर्दी का रौब दिखाते रहे और नशे में धुत होकर लोगों सहित पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा मेडिकल कराने के बाद टीआई के नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर पंवार के विरुद्ध थाने में एफआरआई दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार पंवार सफेद रंग की कार एमपी एमपी 44 सीए 5842 में बैठकर खरगोन आ रहे थे। इसी कार को खुद पंवार ही चला रहे थे। जिन्होंने भीकनगंाव में निमाड़ जिनिंग के सामने बाइक सवार जयदीप देशमुख, और राहुल देशमुख को टक्कर मार दी। गाड़ी भागते हुए पंवार कार लेकर छोटे चौराहे पर पहुंचे और यहां भी एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मारी। टीआई का वाहन लहराते हुए जा रहा था। जिसे लोगों ने पीछा कर सांइखेड़ा के समीप पकड़ा और टीआई को थाने लेकर आए। उनकी गाड़ी से शराब की बोतले भी बरामद हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.