script

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से वाहन चालकों की जेब पर लगी आग

locationखरगोनPublished: Jun 08, 2021 11:35:27 am

महंगाई डायन…नॉर्मल पेट्रोल 104.79 रुपए और पॉवर पेट्रोल के 107. 94 रुपए हुआ भाव, डीजल भी शतक के नजदीक

Due to the rising rate of petrol and diesel

महंगाई के कारण पेट्रोप पंपों पर अब पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आती।

खरगोन.
लॉक डाउन में आर्थिक गतिविधियां ठप्प रही, तो वहीं महंगाई से आमदमी का दम निकल रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं। सोमवार को नगर में नॉर्मल पेट्रोल के रेट 104.79 रुपए और पॉवर पेट्रोल 107 रुपए 94 पैसे था। पेट्रोल के यह रेट अभी तक का सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसी तरह डीजल के भाव भी शतक लगाने को बेताब है। सोमवार को डीजल भाव 96.04 रुपए था। लोगों का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम इसी तरह बढ़ते रहे, तो वह दिन दूर नहीं, जब लोग बाइक और कार को छोड़कर पैदल चलते हुए नजर आएंगे। सुधीर शर्मा, अनमोल महाजन, सचिन बजाज आदि ने बताया कि एक समय सौ रुपए में लगभग डेढ़ लीटर पेट्रोल आता था। लेकिन अब एक लीटर भी पूरा नहीं मिल रहा है। ऐसे में बाइक चलाने का शौक महंगा पड़ रहा है। कुछ इसी तरह की हालत कार, बस और ट्रक ऑपरेटरों की है, जो डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है। ट्रक ऑपरेटर शलीम शेख ने बताया कि पूर्व में डीजल के रेट जब 70 रुपए थे, तब इंदौर आने-जाने में साढ़े चार-पांच हजार का डीजल लगता था। वहीं अब 95 रुपए प्रति लीटर भाव होने से खर्च छह हजार से ज्यादा हो गया।
रेट बढऩे से खपत भी कम
शहर में 10 से अधिक पेट्रोप पंप संचालित हो रहे हैं। एक पंप पर प्रतिदिन 20 से 25 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल की बिक्री होती थी। लेकिन रेट बढऩे पर खपत कम हो गई है।
पंप संचालक टीक्कू गौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमत और वैट टैक्स अधिक होने से प्रदेश में इतना महंगा पेट्रोल व डीजल मिल रहा है। इससे खपत भी घट गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो