237 स्कूलों में नहीं है शिक्षक जिले में 237 शालाएं शिक्षक-विहिन हैं। जहां स्कूल खुलते भी हैं, तो बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं होंगे। ऐसे में इन शालाओं में शैक्षणिक गतिविधियां अतिथियों के भरोसे रहेगी। मालूम हो कि जिले में दो हजार 363 प्राथमिक विद्यालय हैं और 783 माध्यमिक विद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त करीब 750 निजी स्कूल हैं। जिनमें शुक्रवार से एक साथ कक्षाएं आरंभ होगी।
बारिश व चुनाव के बीच शिक्षा सत्र की शुरूआत शिक्षा सत्र की शुरुआत इस बार बारिश और चुनावी सीजन के बीच हो रही है। पंचायत व नगर निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया जुलाई अंत तक चलना है। वहीं अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन में होने से शिक्षा सत्र का प्रारंभिक समय करीब डेढ़ माह प्रभावित होगा।
जिले...
-2363 प्राथमिक शाला
-783 माध्यमिक स्कूल
-5021 प्राथमिक शिक्षक
-1911 माध्यमिक शिक्षक
-237 शिक्षक विहिन स्कूल
व्यवस्था करेंगे नए शिक्षा सत्र में बच्चों के प्रवेश को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शिक्षक विहिन शालाओं के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत और रंगरोगन के निर्देश दिए गए हैं।
केके डोंगरे, डीपीसी व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन