scriptEncroachment removed from government school | Action-सरकारी स्कूल से हटाया अतिक्रमण, 17 करोड़ की जमीन खाली कराई | Patrika News

Action-सरकारी स्कूल से हटाया अतिक्रमण, 17 करोड़ की जमीन खाली कराई

locationखरगोनPublished: Jan 17, 2023 12:06:02 pm

गोगावां सरकारी स्कूल परिसर से हटाया अतिक्रमण, चला बुलडोजर

Encroachment removed from government school
जेसीबी से मक्के निर्माण व टीनशेड को तोड़ा गया
खरगोन.
जिले के गोगावां नगर में विगत कई वर्षों से सरकारी स्कूल परिसर के समीप अवैध निर्माण व गुमटियां रखकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे सालों बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया। एसडीएम ओम नारायाणसिंह के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व अमला जेसीबी लेकर पहुंचा। जिसके बाद एक-एक अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। साथ ठेले गुमटी और शेड को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। एक बाड़ा मकान भी ढहाया गया। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन की बाजार कीमत करीब 17 करोड़ 14 लाख 44 हजार है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.