टोल नाके के 10 किमी के दायरे में आने वाले गांव के किसानों को मिले छूट
किसानों और व्यावसायिक वाहनों के मालिकों ने किया प्रदर्शन
खरगोन
Updated: February 21, 2022 10:57:47 pm
बड़वाह. बड़वाह-महेश्वर रोड पर भारी भरकम टोल वसूली के खिलाफ बड़वाह और आसपास के गांवों के किसानों और कमर्शियल वाहन चालकों ने सोमवार को टोल नाके पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टोल नाके के 10 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों के ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहनों को टोल से छूट देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान 200 किसान और कमर्शियल वाहनों के संचालक मौजूद थे।
सोमवार को हुए प्रदर्शनकारी किसान और कमर्शियल वाहनों के संचालक टोल नाके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अपने माल वाहकों का टोल शुल्क देने से मना कर दिया। इस दौरान टोल नाके पर तनाव की स्थिति बन गई। टोल नाके पर हंगामें की सूचना मिलते ही विधायक सचिन बिरला, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर,भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर, रोमेश विजयवर्गीय, नरहरि दांगी आदि पहुंचे। किसानों और माल वाहकों के संचालकों ने विधायक को बताया कि टोल नाके पर स्थानीय मालवाहकों के गुजरने पर भारी टोल वसूली की जा रही है। आसपास के ग्रामों के किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली, गिट्टी खदानों के डंपर, मेटाडोर आदि वाहनों को बार-बार बड़वाह आवागमन करना पड़ता है। टोल प्रबंधन द्वारा सभी मालवाहकों से एक ही दिन में अनेक बार टोल वसूली की जा रही है। इस कारण किसानों और मालवाहकों के संचालकों को नुकसान हो रहा है। एक ही माल वाहक से बार-बार टोल वसूली करने के कारण क्षेत्र के किसानों व भारी माल वाहकों के संचालकों में भारी आक्रोश है।
विधायक ने सुनी किसानों की बात: नाके पर हल्के व्यावसायिक वाहनों से 90 रु, ट्रक से 225 रु तथा मल्टीएक्सल माल वाहकों से 450 रु वसूल किए जाते हैं। वाहन मालिकों व किसानों ने अपनी कठिनाई बताते हुए विधायक से टोल शुल्क में छूट दिलाने की मांग की। विधायक ने किसानों व मालवाहक संचालकों की मांगों से सहमति जताते हुए टोल प्रबंधक प्रदीप शर्मा से चर्चा की और बड़वाह के आसपास के ग्रामों के ट्रैक्टरों व माल वाहकों को राहत देने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पहले भी टोल वसूली के दौरान आसपास के ग्रामों के ट्रैक्टरों व मालवाहकों को टोल से छूट दी जाती थी। इसलिए वर्तमान में भी आसपास के ट्रक्टरों व माल वाहकों को टोल वसूली से मुक्त रखा जाना चाहिए।
22 फरवरी को होगी बैठक
विधायक ने टोल प्रबंधक को निर्देश दिए कि इस समस्या के संबंध में बैठक बुलाई जाए। टोल प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। शर्मा ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए 22 फरवरी को बड़वाह पुलिस थाने में एक बैठक रखी गई है। बैठक में टोल प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनप्रतिनिधियों,किसानों व माल वाहक संचालकों से चर्चा करेंगे।

çßŠææØ·¤ ·¤æð ¥ÂÙè â×SØæ ÕÌæÌð ç·¤âæÙÐ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
