scriptयहां जोश पर भारी पड़ा तजुर्बा, युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों ने दिखाई टीकाकरण में रुचि | Experience overshadowed enthusiasm here | Patrika News

यहां जोश पर भारी पड़ा तजुर्बा, युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों ने दिखाई टीकाकरण में रुचि

locationखरगोनPublished: Aug 03, 2021 07:41:21 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 44.66 प्रतिशत लोगों ने पहला व 16.53 प्रतिशत ने दूसरा टीका लगवाया-अब तक 40.77 प्रतिशत युवाओं ने पहला व 1.24 प्रतिशत ने लगवाया है दूसरा डोज

खरगोन.
टीकाकरण के मामले में जोश पर तजुर्बा भारी पड़ा है। उम्मीद थी कि टीका लगवाने में युवाओं की दिलचस्पी ज्यादा होगी नहीं आंकड़े बता रहे हैं कि सेहत को लेकर युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग फिक्रमंद है। जिले में 44.66 प्रतिशत बुजुर्गों ने पहला व 16.53 ने दूसरा डोज लगवाया है। जबकि 40.77 प्रतिशत युवाओं ने पहला और महज १.२४ प्रतिशत ने दूसरा टीका लगाने में रुचि दिखाई है।
जिले में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई। स्वास्थ्य वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीका लगाने की शुरुआत की गई। टीकाकरण का अब तक का लेखा-जोखा देखा जाए तो युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों ने टीका लगवाया है। ओवरऑल तो टीकाकरण की रफ्तार कमजोर ही है। अब तक फ्रंट लाइन वर्कर को पहला डोज 100 प्रतिशत लग पाया है।
फ्रंट लाइन वर्कर ने शत प्रतिशत लगवाया पहला डोज
जिला टीकाकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 9460 हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा। सभी ने पहला डोज लगाया। लेकिन दूसरा डोज अभी 6963 लोगों को यानी 80.42 प्रतिशत लोगों को लगा है। इसी तरह 9928 फ्रंट लाइन वर्कर का लक्ष्य रखा गया। इसमें पहला डोज सभी को लगा है जबकि दूसरा डोज 5822 लोग ही टीका लगवाया पाये हैं। यानी 58.48 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है।
युवाओं में टारगेट 8.76 लाख का, 3.57 लाख ने लगवाया पहला डोज
जानकारी के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण को लेकर प्रशासन ने 876000 का टारगेट रखा था। इसमें अब तक 357187 लोगों को पहला व महज 10829 लोगों को दूसरा टीका लगा। इसके उलट बुजुर्गों ने इसे लेकर ज्यादा जागरूकता दिखाई। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 476895 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। इसमें पहला डोज 212800 को व दूसरा डोज 78785 लोगों को लगा है।
जिले में कुल १३.२२ लाख का टारगेट, ६.३० लाख को लगा टीका
जिले में ओवरऑल टीकाकरण का लक्ष्य 1322285 लोगों का रखा गया। इसमें अब तक 630443 लोगों को टीका लगा है। यानी जिले में लक्ष्य के मुताबिक 47.68 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो