यहां किसानों को मुंहमांगी मजदूरी देने के बावजूद नहीं मिल रहे मजदूर, जानिये क्या है वजह
खरगोनPublished: Oct 17, 2023 11:11:48 am
अतिवृष्टि के बाद अब मजदूरों का संकट, खेतों में गिरकर खराब हो रही मिर्च, कपास चुनना बना चुनौती, किसान हार्वेस्टिंग नहीं करवा पा रहे


तुड़ाई नहीं होने पर मिर्च जमीन पर गिर रही है।
खरगोन. अतिवृष्टि के बाद अब किसान मजदूर नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। जिले में मजदूरों का संकट खड़ा हाे गया है। मजदूर नहीं मिलने से किसान खराब फसलों को देखकर बेबस है। सबसे ज्यादा परेशानी मिर्च, कपास और सोयाबीन की हार्वेस्टिंग में आ रही है। किसानों के अनुसार इसका मुख्य कारण असमय बारिश को माना जा रहा है। अतिवृष्टि के कारण समय पर हार्वेस्टिंग नहीं हो पाई। एक साथ सभी फसलों की हार्वेस्टिंग का समय आ गया। इदरातपुरा के कृषक दिनेश पाटीदार ने बताया कि डेढ़ एकड़ में मिर्च लगाई थी। अब तक दो से तीन बार मिर्च की तुड़ाई हो जाना थी। परंतु मजदूर नहीं मिलने से एक बार भी तुड़ाई नहीं करवा पाए। करीब पांच क्विंटल मिर्च तुड़ाई नहीं होने से गिरकर नष्ट हो गई। उत्पादन में भी प्रतिकूल असर हुआ। मजदूर 10 रुपए किलो मिर्च तुड़ाई के मांग रहे हैं। जबकि इतनी मजदूरी देने पर उन्हें हानि होगी। अासनगांव के कृषक भूपेंद्र पाटीदार ने बताया कि आठ एकड़ में मिर्च व कपास फसल तैयार है। मजदूर नहीं मिलने से हार्वेस्टिंग नहीं हो रही है उन्होंने बताया कि मजदूर सोयाबीन कटाई के लिए मालवा में चले गए हैं।