scriptसौंदर्यीकरण के लिए कुंदा के किनारे लगाएंगे पौधे, बीच में लगेगा फव्वारा | Fifty thousand plants will be planted till the rain | Patrika News

सौंदर्यीकरण के लिए कुंदा के किनारे लगाएंगे पौधे, बीच में लगेगा फव्वारा

locationखरगोनPublished: Feb 15, 2020 08:36:36 pm

Submitted by:

rohit bhawsar

पचास हजार पौधों का होगा रोपण बारिश तक बदलेगी नदी की तस्वीर

सौंदर्यीकरण के लिए कुंदा के किनारे लगाएंगे पौधे, बीच में लगेगा फव्वारा

कुंदा नदी के इस हिस्से में लगेगा फव्वारा। किनारों पर होगा पौधरोपण

खरगोन लंबे समय से कुंदा के सौँदर्यीकरण को लेकर खाका तैयार हो रहा है लेकिन अब इसे जल्दी ही अमली जामा पहनाया जाएगा। शहर में बहने वाली कुंदा नदी के किनारों पर पचास हजार पौधे लगाने का प्लान प्रशासन ने बनाया है। लेआउड तैयार होने के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। कलेक्टर व नगरपालिका प्रशासक गोपालचंद डाड ने कहा- यह पौधे एनटीपीसी उपलब्ध कराएगा। इन्हें कहां लगाना है इस पर मंथन किया जा रहा है। पहली प्राथमिकता कुंद के किनारे हैं। स्थान तय होने के बाद इस काम को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके अलावा सद्भावना मार्ग पर गणेश मंदिर के सामने नदी में एक रंगीन फव्वारे लगाने की भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कलेक्टर ने कहा- शहर के सौदर्यीकरण की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं। नदी के इस स्पॉट को भी खूबसूरत बनाया जाएगा। यहां नदी के बीचो बीच फव्वारे लगाकर यहां लाइटिंग की जाएगी।
शहर में इन स्थानों की बदली हैं तस्वीर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगरपालिका ने शहर में कई स्थानों पर सौंदर्यीकरण कराया है। डायवर्शन रोड पर रंगीन स्ट्रीट लाइट लगाई है। मुख्य चौराहों व सड़कों पर वर्टिकल गार्डन भी लगाए हैं। बगीचों में सेल्फी पाइंट तैयार किए हैं। यहां वेस्ट से बेस्ट की दिशा में अनुपयोगी वस्तुओं को सजाया है। स्लम बस्तियों में मांडनों से घरों की दीवारों को खूबसूरत बनाया है।
पूर्व में भी हो चुकी है घोषणाएं
सद्भावना मार्ग पर कुंदा नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर पूर्व में भी कई घोषणाएं हो चुकी हैं। तात्कालीन राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने भी यहां बड़े पुल के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नदी के किनारों पर हर की पौड़ी की तर्ज पर घाट बनाने की बात कही थी, हालांकि इस दिशा में अब तक काम नहीं हुआ। बारिश के पहले करेंगे काम सौंदर्यीकरण की दिशा में पौधरोपण और कुंदा पर फव्वारा लगाने का काम बारिश के पहले होगा। इसके अलावा अन्य कार्यों की भी रूपरेखा तैयार की है। -गोपालचंद डाड, कलेक्टर, खरगोन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो