खरगोन

संविदाकर्मियों, रोजगार सहायकों ने की नियमित करने की मांग

ज्ञापन सौंप प्रदेश सरकार से कहा- चुनावी सीजन में दिया वचन पूरा करें

खरगोनMar 03, 2020 / 08:40 pm

rohit bhawsar

संविदाकर्मी व रोजगार सहायकों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

खरगोन शासन के विभिन्न विभागों में बतौर संविदाकर्मी एवं रोजगार सहायक के पद पर सेवाएं दे रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में शासन की एसीआर एवं अनुबंध प्रथा के विरोध में स्वर मुखर किए। जनपद परिसर में एकत्रित हुए कर्मचारी कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां कलेक्टर गोपालचंद्र डाड से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एसीआर एवं अनुबंध प्रथा समाप्त कर नियमितीकरण की मांग की। कर्मचारियों ने कलेक्टर को बताया प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वचन दिया था कि सरकार बनने पर संविदा व्यवस्था जड़ से खत्म की जाएगी, लेकिन सरकार को करीब डेढ़ वर्ष का समय होने के बाद भी इस व्यवस्था को खत्म करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही। इससे संविदाकर्मियों में रोष है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार संविदा अधिकारी, कर्मचारियों को नियमित नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में 9 बिंदूओं की समस्याएं मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

Hindi News / Khargone / संविदाकर्मियों, रोजगार सहायकों ने की नियमित करने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.