script25 साल बाद मिला हक को भावुक हो गए अध्यापक, गले मिले, मिठाई बांटी | Happy news ... | Patrika News

25 साल बाद मिला हक को भावुक हो गए अध्यापक, गले मिले, मिठाई बांटी

locationखरगोनPublished: Jul 31, 2019 02:00:08 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

25 साल बाद अध्यापकों को नियमित शिक्षकों के साथ मिलेगी सुविधाएं-राज्य शिक्षक संघ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया

Happy news ...

आदेश आने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते अध्यापक।

खरगोन.
पद, पैसा व प्रतिष्ठा को लेकर पिछले 25 वर्षों (1995) से संघर्ष कर रहे अध्यापक अब शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन, भत्ते व सुविधाएं मिलेगी। इसे लेकर मंगलवार को मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया तो अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, जिलाध्यक्ष प्रभुराम मालवीया ने इसे अध्यापकों के लंबे संघर्षों की जीत बताया। संघ पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
जिलाध्यक्ष मालवीया ने बताया 25 वर्षों से अध्यापक (शिक्षाकर्मियों) ने कई बार ब्लॉक, जिला एवं प्रांतीय स्तर पर धरना, रैली एवं आंदोलन किए। तब जाकर यह निर्णय हमारे पक्ष में आया। शासन द्वारा आदेश जारी करने से जीपीएफ व पेंशन की सुविधा को छोड़कर अन्य सभी सुविधाएं मिलेगी जो नियमित शिक्षकों को मिल रही हैं।
अध्यापकों को मिलेगा यह लाभ
-नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ मिलेगा।
-सातवें वेतनमान का निर्धारण मध्यप्रदेश वेतन नियम 2017 के तहत किया जाएगा।
-नियमित शिक्षकों के समान स्थानांतरण का लाभ मिलेगा।
-अवकाश नगदीकरण का लाभ मिलेगा।
-अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता रहेगी।
-5 वर्ष की सेवाअवधि के बाद प्रमोशन की पात्रता रहेगी।
-प्रमोशन न होने पर कम से कम 3 उच्च वेतनमान का लाभ मिलेगा।
-12 वर्ष बाद क्रमोन्नत का लाभ मिलेगा।
-नियमित कर्मचारियों के समान मध्यप्रदेश 1965 वाला नियम लागू होगा।
-छटे वेतनमान के एरियर की बकाया किश्त मिलेगी।
-यात्रा भत्ता, स्थानांतरण भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, मकान भाड़ा भत्ता का लाभ मिलेगा।
और इधर, विभिन्न पाठ्य़क्रम में प्रवेश ३ अगस्त तक, ५ अगस्त तक होगा सत्यापन
बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, एवं बीए,.एमएए सहित बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने द्वितीय चरण की तारीख घोषित की है। इसके अनुसार ३ अगस्त तक नवीन पंजीयन होंगे। ५ अगस्त तक नवीन एवं संशोधन कराने वाले पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन संत्यापन होगा। ६ अगस्त को नवीन पंजीकृत आवेदकों का बीपएड व एमपीएड के लिए फिटनेस, प्रोफिसिएंसी टेस्ट होगा। १३ अगस्त को मेरिट एवं वरीयता के आधार पर द्वितीय अतिरिक्त चरण में सीट आवंटित होगी। आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए सेंटर पर शुक्ल का भुगतान १३ से २० अगस्त के बीच होगा।
इस समय सारिणी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की अपर.सचिव डॉ. जयश्री मिश्रा ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को पत्र लिखा है। पत्र में बताया है कि ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं करा सके है, वे पंजीयन कर द्वितीय अतिरिक्त चरण में रिक्त स्थानों पर प्रवेश आवंटन के लिए गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे। इसी तिथि में द्वितीय अतिरिक्त चरण में आवंटन के लिए पंजीकृत अप्रवेशित एवं नवीन पंजीकृत आवेदकों से पुन: शिक्षण संस्थाओं का चयन, वरीयता प्राप्त करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो