scriptदर्द से कराहता रहा मरीज, निजी अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी सेवा, स्वास्थ्य विभाग ने चला दिया कार्रवाई का डंडा | Heart patient did not get emergency treatment in private hospital | Patrika News

दर्द से कराहता रहा मरीज, निजी अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी सेवा, स्वास्थ्य विभाग ने चला दिया कार्रवाई का डंडा

locationखरगोनPublished: Apr 06, 2020 08:08:41 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

हार्ट के मरीज को निजी अस्पताल में नहीं मिला इमरजेंसी ट्रीटमेंट-शारदा हॉस्पिटल के संचालक को थमाया नोटिस, सीएमएचओ ने कहा- हेल्पलाइन नंबर पर मिली थी शिकायत

Heart patient did not get emergency treatment in private hospital

शारदा हॉस्पिटल के संचालक को थमाया नोटिस,

खरगोन.
कोरोना वायरस को लेकर कई सजग प्रहरी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं वहीं कुछ संस्थान ऐसे भी है जो आपदा के इस दौर में मानवता को ताक में रखकर सेवाएं देने में पीछे हट रहे हैं। सोमवार को ऐसी की लापरवाही का एक मामला हेल्पलाइन नंबर पर आया। दरअसल सनावद रोड स्थित शारदा हॉस्पिटल में रविवार को हार्ट की समस्या लेकर एक मरीज आया। यहां उसे इमरजेंसी उपचार नहीं दिया गया। परिजन ने इसकी शिकायत सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर के फोन पर व हेल्प लाइन नंबर १८१ पर की। इसके अलावा एक महिला द्वारा 181 पर भी उपचार नहीं करने की शिकायत पर भोपाल से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ ने बताया शिकायतों के आधार पर अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि गंभीर मरीजों का उपचार करें और इमरजेंसी सेवाएं देना भी तय करें। यदि आगे शिकायतें मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
यदि गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव तो उसे रखेंगे कोविड वार्ड में खरगोन. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि गर्भवती महिला को प्रबंधन के लिए जिला अस्पताल में कोविड वार्ड में रखा जाए। शासकीय मेडिकल कॉलेज वाले जिलों में मेडिकल कॉलेज के कोविड में रखा जाए। शेष जिला अस्पताल में एक वार्ड को कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को भर्ती करने के लिए चिन्हांकित कर तैयार किया जाए। इस वार्ड में आईसोलेशन वार्ड के स्टॉफ द्वारा गर्भवती महिलाओं की सामान्य जांच एवं फीटल हार्ट की मॉनीटरिंग की जाएं। 14 दिन के बाद लैब जांच नेगेटिव होने पर प्रोटोकॉल अनुसार डिस्चार्ज करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला का सामान्य प्रसव करवाने के लिए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में टेंपररी लेबर रूम की व्यवस्था कर प्रसव निजता तय करते हुए लेबर रूम में स्टॉफ द्वारा करवाया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो