पुलिस अफसरों से कहा- कार्रवाई ऐसी हो कि जनता याद रखें गृहमंत्री ने कहा- खरगोन में अब इंटेसिव पुलिसिंग की शुरुआत होगी। शहर में एक सीएसपी की पदस्थापना करेंगे। समीक्षा बैठक में पुलिस अफसरों से कहा- विश्वास बहाली एक पक्ष है, लेकिन अब लोगों मे भय का माहौल नहीं होना चाहिए। जो लोग 10 अप्रैल के धटनाक्रम में शामिल है, उन पर ऐसी कार्रवाई करो कि जनता याद रखे। बड़े ग्रुप पर होमवर्क करें। इस माह तक कार्रवाई के प्रमाण दिखने चाहिए।
आईजी व एसपी ने रखे यह प्रस्ताव, गृह मंत्री ने तत्काल लिया एक्शन एसपी धर्मवीरसिंह यादव ने दो थाने बनाने का प्रस्ताव रखा। इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने बटालियन के अलावा एक सीएसपी और एक एएसपी पद तथा कैमरों लगाने की बात रखी। इस पर $गृह मंत्री ने तत्काल भोपाल में एसीएस राजेश राजौरा और पीएचक्यू में रेडियो पुलिस प्रमुख से चर्चा की। बैठक लेकर इन कार्यों को अमल करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सहित आला अधिकारी मौजूद थे।
सुरक्षा : चार जिलों की बटालियन का हेडक्वार्टर खरगोन में आपातकालीन स्थिति में तत्काल फोर्स उपलब्ध हो इसके लिए खरगोन मुख्यालय पर बटालियन का प्रस्ताव है। इसमें करीब ४०० जवानों की फौज होगी। बटालियन का अलग एसपी होगा। जरूरत पडऩे पर इसे करीबी जिले खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी भेजा जाएगा। इसके अलावा जिले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की स्वीकृति भी देंगे। यह पद बड़वाह-सनावद के लिए होगा।
कोई टेरर, कोई फंडिंग दिखेगी ही नहीं गृहमंत्री ने कहा- कि कोई टेरर कोई फंडिंग दिखेगी ही नहीं। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है। दंगाइयों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। खरगोन की घटना में जो भी आरोपी शामिल थे। उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अंति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाएंगे। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे निगरानी होगी।