मोटर साढ़े सात से दस एचपी की, लोड १५ एचपी का
संचालकों ने कहा- आटा चक्की में साढ़े सात से दस हार्स पावर तक की विद्युत मोटर लगी है, लेकिन स्मार्ट मीटर में 15 हार्स पावर की मोटर का लोड बताया जा रहा है। शिकायत पर विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं तो स्वीकृत भार सही आ रहा है, लेकिन स्मार्ट मीटर की गलत गणना को बिल में दर्ज कर उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा केपिसीटर और पेनल चार्ज के नाम से अतिरिक्त शुल्क जोड़कर संचालकों को ठगा जा रहा है।
संचालकों ने कहा- आटा चक्की में साढ़े सात से दस हार्स पावर तक की विद्युत मोटर लगी है, लेकिन स्मार्ट मीटर में 15 हार्स पावर की मोटर का लोड बताया जा रहा है। शिकायत पर विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं तो स्वीकृत भार सही आ रहा है, लेकिन स्मार्ट मीटर की गलत गणना को बिल में दर्ज कर उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा केपिसीटर और पेनल चार्ज के नाम से अतिरिक्त शुल्क जोड़कर संचालकों को ठगा जा रहा है।
एमडी मुक्त हो बिल, नहीं हो हड़ताल
संचालकों ने चेतावनी दी है कि आटा चक्की के कनेक्शन को आगामी माह के बिजली बिल से एमडी से मुक्त किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो आटा चक्की संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
संचालकों ने चेतावनी दी है कि आटा चक्की के कनेक्शन को आगामी माह के बिजली बिल से एमडी से मुक्त किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो आटा चक्की संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।