सत्ता के दम पर चल रहा कारोबार सूत्रों की मानें तो सुलगांव में सत्ता पक्ष के से जुड़े लोगों के संरक्षण में बेखौफ खनन चल रहा है। जब्त वाहन भी राजनेता के बताए जा रहे हैं, किंतु दबाव में नाम का खुलासा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पूर्व तत्कालीन एसडीएम ओमनारायणसिंह बड़कुल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने सुलगांव में कार्रवाई की थी। मौके से दो पोकलेन को जब्त कर मंडलेश्वर थाने लाकर खड़ा किया। इस कार्रवाई में भी वाहन मालिक का पता नहीं चल पाया था।
कई क्षेत्रों में अवैध उत्खनन महेश्वर, मंडलेश्वर, कसरावद, बड़वाह और सनावद क्षेत्र में नर्मदा किनारे से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। हालांकि बीच में तीन महीने तक रेत ठेका निरस्त से अवैध परिवहन पर प्रशासन की नजर रही। और दो बड़ी कार्रवाई भी हुई। लेकिन अवैध उत्खनन बेखौफ जारी है।