scriptअध्यक्ष सहित पार्षदों की मौजूदगी में हुई अंतिम बैठक, चुनिंदा वार्डों में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया | In the process of removing encroachment in the Indra market, it was pr | Patrika News

अध्यक्ष सहित पार्षदों की मौजूदगी में हुई अंतिम बैठक, चुनिंदा वार्डों में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया

locationखरगोनPublished: Jan 09, 2020 11:59:30 am

Submitted by:

rohit bhawsar

इंद्रा मार्केट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में टूटी दुकानों को पुन: नए सिरे बनाकर देने का प्रस्ताव रखा

अध्यक्ष सहित पार्षदों की मौजूदगी में हुई अंतिम बैठक, चुनिंदा वार्डों में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया

नपा कर्मचारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर समानित किया

बड़वाह नगर पालिका परिषद की अंतिम बैठक बुधवार को संपन्न हुई। इसमें अध्यक्ष प्रीति अनिल राय के अलावा सभी 15 वार्षद व नपा सीएमओ सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।इस दौरान प्रमुख एजेंडे के विषय पर मंथन किया गया ।पिछने दिनों इंद्रा मार्केट के पास बाफना धर्मशाला के ओटले से लगी दुकानें को अतिक्रमण में टूटने के दौरान पुन: नवीन दुकान निर्माण कर उन्ही दुकानदारों को देने का प्रस्ताव रखा गया।जिस पर नपा सीएमओ हरिराम सिंदिया ने कहा कि इंद्रा मार्केट सहित अन्य दुकानों का अतिक्रमण तोड़कर नाले खोले जाना तय है । लेकिन जिन दुकानदारों की पूरी दुकानें अतिक्रमण में आ रही है ।उस स्थान पर आगामी दिनों में नाला छोड़कर पुन: दुकान निर्माण कर दुकानदारों को आवंटित करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाएगा ।आगे उनके दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य किया जाएगा ।वही पार्षदों ने बैठक के दौरान विगत माह से ठंडे बस्ते में पड़े कुछ चुनिंदा वार्डो के सड़क निर्माण के वर्क ऑडर भी तत्काल जारी करने की बात कही । जिस पर सीएमओ सिंदिया ने जल्द वर्क ऑडर जारी करने का आश्वाशन दिया
नामांतरण की फाइलें पेडिंग, जताई नाराजगी
बैठक में नामान्तरण नहीं होने के मुद्दे पर कुछ पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त किया। समस्त पेंडिंग नामांतरण को जल्द पूरा करने की बात कही । इस दौरान नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल ने नगर में विचरण करने वाले शूकरों को पड़कने की बात कहते हुए कहा कि नगर पालिका में जिन कर्मचारियों के शूकर नगर में विचरण कर रहे हैं। उनको पकडऩे की कार्यवाही की जाए। परिषद की अंतिम बैठक में नपा अध्यक्ष प्रीति अनिल रॉय ने पार्षदों को पुष्प माला से स्वागत कर शिल्ड प्रदान की । नपा कर्मचारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर समानित किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो