scriptजिले में कम होता संक्रमण, 1700 के लिए सैंपल, ढाई माह बाद महज 2 संक्रमित मिले, रिकवरी दर 97.81 प्रतिशत हुआ | Infection decreasing in the district | Patrika News

जिले में कम होता संक्रमण, 1700 के लिए सैंपल, ढाई माह बाद महज 2 संक्रमित मिले, रिकवरी दर 97.81 प्रतिशत हुआ

locationखरगोनPublished: Jun 18, 2021 08:43:38 pm

Submitted by:

Gopal Joshi

लंबे समय बाद राहत…-अप्रैल में 1500 पार पहुंच गए थे एक्टिव केस, सिमटकर 100 के नीचे आए, जिले में अब 68 मरीज सक्रिय, 25 अस्पतालों में भर्ती, 43 होम आइसोलेशन में

Infection decreasing in the district

अब तेजी से संक्रमण कम होने लगा है

खरगोन.
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े बेहद राहत देने वाले रहे। अप्रैल-मई में हेल्थ बुलेटिन 250 से 300 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लेकर आती थी, लेकिन अब तेजी से संक्रमण कम होने लगा है। शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार चौबीस घंटे में १७८८ लोगों की सैंपलिंग हुई। राहत भरी खबर यह है कि इनमें से महज दो लोग ही संक्रमण की चपेट में आए। १५२३ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। जबकि 1523 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में ६८ एक्टिव केस हैं। इसमें 25 मरीज अस्पतालों में भर्ती है जबकि 43 होम आइसोलेशन हैं। जिले में अब तक कुल 13939 मरीज पॉजीटिव हुए हैं। इनमें से 13634 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानी जिले का रिकवरी दर अब ९७.८१ प्रतिशत हो गई है। अप्रैल-मई में यह दर घटकर ८५ प्रतिशत से नीचे पहुंच गई थी।
कोरोना अपडेट : अब तक का लेखा-जोखा
191996 लोगों की सैंपलिंग अब तक
175621 व्यक्तियों की आई निगेटिव रिपोर्ट
1788 सैंपल चौबीस घंटे में
815 की रिपोर्ट आना शेष
237 लोगों की मौत महामारी से
1.5 प्रतिशत मृत्युदर
7.3 प्रतिशत पॉजीटिविटी रेट
9 कंटेंटमेंट एरिया
21 मेडिकल मोबाइल टीम
27 एक्टिव फीवर क्लिनिक
70 सैंपल कलेक्शन टीम
इन कारणों से कम हुआ संक्रमण
-लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया, घरों में रहे।
-अप्रैल-मई में प्रशासन ने सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया।
-शादी समारोह, साप्ताहिक हाट बंद किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो