1500 से अधिक की आबादी सोनखेड़ी की आबादी करीब 1500 से है और गांव में ढाई सौ के लगभग परिवार है। जो इस समय जलसंकट की त्रासदी झेल रहे है। पूर्व सरपंच रूमसिंग निगवाल, आनंद यादव, अभिषेक गंगराड़े, आसाराम पटेल, मुकेश जयसवाल, मनोज जायसवाल आदि ने बताया कि नल जल योजना के कार्य को दो साल पूर्ण हो चुके हैं। उसके बाद भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। निर्माण में की गई धांधली के चलते पानी की टंकी को भरने के बाद सीलन आ गई। गांव में एक ही सरकारी ट्यूबवेल है। पांच हैंडपंप लगे हैं, इसमें तीन बंद और दो चालू है।
दो साल में तीन ठेकेदार बदले पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन का ठेका भीकनगांव के ठेकेदार प्रवीण कुमार जैन को दिया गया था। जिसके द्वारा अक्टूबर 2020 में काम शुरू किया। मई 2021 में पूरा हो चुका है। इस दौरान पाइप लाइन डालने से लेकर टंकी निर्माण में तीन ठेकेदार बदल चुके हैं। बावजूद पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई। मिश्री लाला जायसवाल ने बताया विभागीय अधिकारी भी इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया।
जिम्मेदारों के गोल-मोल जवाब छुट्टी का बहाना मेरा स्वास्थ्य खराब है। विगत दो महीने की छुट्टी पर हूं। आप चीफ इंजीनियर से बात कर लो। दीपक पचलैया, एसडीओ पीएचई सीलन तो आती है
टंकी और पाइप लाइन को पंचायत के हैंडओवर किया गया है। वह क्यों नहीं चला रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है। टेक्निकल समस्या हो, तो हम समझा देंगे। टंकी में थोड़ी बहुत सीलन तो आ सकती है ।
जीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर पीएचई एक जगह भी काम पूरा नहीं अभी तक एक भी पंचायत में नल-जल योजना का कार्य हमारे हैंड ओवर नहीं हुआ। जब तक एक-एक पैरामीटर पर खरे नहीं उतरेंगे, कैसे घर-घर पानी पहुंचेगा। कनेक्शन, रोड रिपेयरिंग आदि कार्य होने के बाद हैंडओवर किया जाएगा।
महेश पाटीदार, सीईओ जनपद पंचायत झिरन्या फैक्ट फाइल -1500 की आबदी
-47.16 लाख की योजना
-एक लाख लीटर क्षमता की बनाई टंकी।
-20 हजार लीटर क्षमता का संपवेल
-180 घरों में दिया नल कनेक्शन
-47.16 लाख की योजना
-एक लाख लीटर क्षमता की बनाई टंकी।
-20 हजार लीटर क्षमता का संपवेल
-180 घरों में दिया नल कनेक्शन