scriptJam on Indore Ichhapur road | नए साल में हाईवे बंद, मार्ग डायवर्ट करने से कई किमी का बढ़ा फेरा, लगा जाम | Patrika News

नए साल में हाईवे बंद, मार्ग डायवर्ट करने से कई किमी का बढ़ा फेरा, लगा जाम

locationखरगोनPublished: Jan 01, 2023 03:15:49 pm

Submitted by:

deepak deewan

इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है जिससे जाम लग रहा है। शनिवार को हाइवे पर भेरूघाट में जाम लग गया था जोकि कई घंटों तक नहीं खुल सका था। रविवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है. इधर भारी वाहनों के लिए हाईवे बंद कर मार्ग डायवर्ट किया गया है जिससे कई किमी का फेरा बढ़ गया है.

khargone_jaam.png

खरगौन. नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी ओंकारेश्वर और हनुवंतिया की ओर आ रहे हैं। इसके कारण इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है जिससे जाम लग रहा है। शनिवार को हाइवे पर भेरूघाट में जाम लग गया था जोकि कई घंटों तक नहीं खुल सका था। रविवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है. इधर भारी वाहनों के लिए हाईवे बंद कर मार्ग डायवर्ट किया गया है जिससे कई किमी का फेरा बढ़ गया है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.