scriptKarwa Chauth day grain trader murder called wife and told about attack | पत्नी ने रखा था करवाचौथ का व्रत, पति ने फोन कर बताया- मुझ पर हमला हुआ है, कुछ देर बाद आई मौत की खबर | Patrika News

पत्नी ने रखा था करवाचौथ का व्रत, पति ने फोन कर बताया- मुझ पर हमला हुआ है, कुछ देर बाद आई मौत की खबर

locationखरगोनPublished: Oct 13, 2022 07:04:15 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

शादी का जोड़ा पहनकर पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने रखा था व्रत..दूसरी तरफ बदमाशों ने पति को उतार दिया मौत के घाट...

khargone.jpg

खरगोन. खरगोन जिले में करवाचौथ के दिन ही एक महिला का सुहाग उजड़ गया। एक तरफ पत्नी घर पर पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखे हुए थी और वहीं दूसरी तरफ व्यापारी पति पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। घायल हालत में पति ने पत्नी को फोन कर खुद पर हमला होने के बारे में बताया था। परिजन व पुलिस भी सूचना मिलने के बाद वक्त रहते मौके पर पहुंच गए थे और गंभीर हालत में व्यापारी को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। व्यापारी की कार सेगांव और नागलवाड़ी रोड से करीब आधा किलोमीटर अंदर मिली है। शुरुआती तफ्तीश में व्यापारिक स्पर्धा या फिर रुपयों के लेन-देन में वारदात होने की बात सामने आ रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.