scriptElection-खंडवा उपचुनाव का रण-शांतिपूर्ण मतदान कराने रवाना हुए दल | Khandwa Lok Sabha Election News | Patrika News

Election-खंडवा उपचुनाव का रण-शांतिपूर्ण मतदान कराने रवाना हुए दल

locationखरगोनPublished: Oct 29, 2021 10:20:37 am

660 पोलिंग बूथों पर आज होगा मतदान, खरगोन जिले की बड़वाह और भीकनगांव विसा के साढ़े चार लोग मतदाता डालेंगे वोट

Khandwa Lok Sabha Election News

पीजी कॉलेज से मतदान पार्टियों को रवाना किया गया।

खरगोन.
खंडवा संसदीय सीट पर हो रहे लोकसभा के उपनिर्वाचन में वह घड़ी आ गई, जिसका सभी को इंतजार था। 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इसमें खरगोन जिले की बड़वाह और भीकनगांव विसा के साढ़े चार लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को खरगोन के पीजी कॉलेज से मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। दोनों ही विधानसभा में 660 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिनके लिए 2640 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस तैनात रहेगा।
पौने तीन हजार पुलिसकर्मी का बल
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि दोनों विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के चाकचौबंध व्यवस्था की गई है। 152 क्रिटिकल बूथ है। इसके लिए आठ सीएसआइएफ कंपनियां बुलाई गई है। होमगार्ड का बल भी रहेगा। करीब पौने तीन हजार का बल लगाया गया है। 89 सेक्टर मोबाइल वैन भी तैनात रहेगी। बाहर से कुछ पुलिसकर्मी भी आए हैं।

50 प्रतिशत केंद्रों पर वीडियोग्राफी
पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे सहित वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा 50 प्रतिशत केंद्रों पर वीडियोग्रापी से नजर रखी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो