घर में घुसकर महिला और बच्चों पर हमला, डायल 100 भी नहीं पहुंची
प्रशासन ने गुरुवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी है। छूट के तहत कर्फ्यूग्रस्त इलाके में महिलाएं और पुरुष सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मिली जिसमें बिना वाहनों के जरूरी सामान खरीद सकेंगे। जिला प्रशासन ने दंगा प्रभावित इलाकों में कपड़े, कटलरी दुकान, और ज्वेलरी की दुकानें खोलने की अनुमति भी दे दी है।
प्रशासन ने इससे पहले केवल मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिठाई, नमकीन, सैलून, खाद-बीज, आटा चक्की, बैंक और पोस्ट ऑफिस को ही खोलने की अनुमति दी थी। फिलहाल पेट्रोल पंप बंद ही रहेंगे। प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी कमल पटेल गुरुवार को खरगोन का दौरा है।
कर्फ्यू के बीच ढील को लेकर प्रशासन द्वारा बार-बार समय बदला जा रहा है। शहर में बुधवार को बाजार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुला, लेकिन अब गुरुवार के लिए फिर समय घटा दिया गया है। गुरुवार को बाजार सुबह 8 से दोपहर 12 बजे यानी चार घंटे के लिए ही खोला जाए।