टीआई पीके मुवेल ने बताया कि आरोपियों ने बड़े शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पहचान छुपाने के लिए मृतक आनंद के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तस्दीक की तो शव के समीप खून से सने हुए दो पत्थर मिले। समीप की शराब की खाली बोतले मिली। जिससे पुलिस को संदेह हुआ और हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। शव क्षत-विक्षप्त होने से उसकी पहचान मुश्किल थीं। बाद में मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई।
रास्तेभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले
टीआई मवेल ने बताया कि इस केस में मृतक की शिनाख्ती के साथ ही आरोपियों को पकडऩा बड़ा ही चेलेंज था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मृतक के अंजड़ से लेकर काटकूट क्षेत्र में पहुंचने की कहानी का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस ने पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान मृतक के साथ आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया बाइक पर बैठा नजर आया। संदेही होने पर पुलिस ने सबसे पहले कान्हा को उठाया और उससे पूछताछ की, जिसने मृतक की बहन रीना के कहने पर हत्या की बात स्वीकारी।
टीआई मवेल ने बताया कि इस केस में मृतक की शिनाख्ती के साथ ही आरोपियों को पकडऩा बड़ा ही चेलेंज था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मृतक के अंजड़ से लेकर काटकूट क्षेत्र में पहुंचने की कहानी का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस ने पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान मृतक के साथ आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया बाइक पर बैठा नजर आया। संदेही होने पर पुलिस ने सबसे पहले कान्हा को उठाया और उससे पूछताछ की, जिसने मृतक की बहन रीना के कहने पर हत्या की बात स्वीकारी।
इधर, चरित्र शंका के चलते युवक की हत्या
चिरिया. जब मौत का जुनून सिर पर छा जाता है, तो इंसान कुछ भी कर गुजर जाता है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों चिरिया क्षेत्र में घटित हुआ। जिसमें दो युवक ने एक युवक की रहस्यमयी ढंग से हत्याकर दी और मृतक को उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर फेंक गए। जब खुलासा हुआ तो मारने वाले एक सगा मामा का लड़का व एक बुआ का लड़का निकला। घटना 15 मार्च की है। पुलिस के अनुसार
सेमलकुट निवासी बदिया पिता मुरलिया (18) चिरिया भगोरिया देखने आया था और उसी भगोरिया में आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू पिता रेसू बामनिया भील (22) निवासी सेमलकुट एवं उसकी पत्नी लेलकू एवं करण पिता लालू बडोले भील पटेल फालिया देवझिरी भगोरिया देखने चिरिया आए थे। आरोपी सुनील की पत्नी लेलकू के साथ मृतक बदिया भील को भगोरिया हाट में झूला-झूलते के दौरान अश्लील हरकत करने को लेकर तथा पूर्व में भी गुजरात में मजदूरी के दौरान छेड़छाड़ करना पाया गया था । आरोपी उसे मारना चाहते थे। आरोपी सुनील और करण शाम को मृतक के घर पहुंचे और उससे कहा कि हरणकुंडिया से आते हैं, बोलकर साथ ले गए। दोनों आरोपियों ने चित्तौडगढ़़-भुसावल मार्ग पर गाड़ग्याआम घाट क्षेत्र में ले जाकर मार डाला। बाद में शव को गड्ढे में फेंक कर भाग गए। चैनपुर टीआई निर्मल कुमार श्रीवास और उनकी टीम ने हत्या की गुत्थी को सुझलाते हुए आरोपियों को धरदबोचा।
चिरिया. जब मौत का जुनून सिर पर छा जाता है, तो इंसान कुछ भी कर गुजर जाता है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों चिरिया क्षेत्र में घटित हुआ। जिसमें दो युवक ने एक युवक की रहस्यमयी ढंग से हत्याकर दी और मृतक को उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर फेंक गए। जब खुलासा हुआ तो मारने वाले एक सगा मामा का लड़का व एक बुआ का लड़का निकला। घटना 15 मार्च की है। पुलिस के अनुसार
सेमलकुट निवासी बदिया पिता मुरलिया (18) चिरिया भगोरिया देखने आया था और उसी भगोरिया में आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू पिता रेसू बामनिया भील (22) निवासी सेमलकुट एवं उसकी पत्नी लेलकू एवं करण पिता लालू बडोले भील पटेल फालिया देवझिरी भगोरिया देखने चिरिया आए थे। आरोपी सुनील की पत्नी लेलकू के साथ मृतक बदिया भील को भगोरिया हाट में झूला-झूलते के दौरान अश्लील हरकत करने को लेकर तथा पूर्व में भी गुजरात में मजदूरी के दौरान छेड़छाड़ करना पाया गया था । आरोपी उसे मारना चाहते थे। आरोपी सुनील और करण शाम को मृतक के घर पहुंचे और उससे कहा कि हरणकुंडिया से आते हैं, बोलकर साथ ले गए। दोनों आरोपियों ने चित्तौडगढ़़-भुसावल मार्ग पर गाड़ग्याआम घाट क्षेत्र में ले जाकर मार डाला। बाद में शव को गड्ढे में फेंक कर भाग गए। चैनपुर टीआई निर्मल कुमार श्रीवास और उनकी टीम ने हत्या की गुत्थी को सुझलाते हुए आरोपियों को धरदबोचा।