तड़के चार बजे अचानक मची हलचल, दस फीट ऊंची दीवार फांदकर कर्मचारियों पर टूट पड़ा तेंदुआ
- सनावद की अवंती सुतमिल में घुसा तेंदुआ, तीन कर्मचारी घायल

खरगोन। सनावद की अवंती सुतमिल में गुरुवार तड़के चार बजे उस समय भागमभाग मच गई जब एक तेंदुआ अचानक कर्मचारियों के सामने आ गया। कर्मचारी कुछ समझते इसके पहले उसने एक के ऊपर हमला भी कर दिया। अचानक सामने खड़े तेंदुए को देखकर पूरा स्टॉफ हतप्रभ रह गया। तेंदुआ शोर-गुल के बीच मशीनों के पीछे जा छूपा।
इसके बाद सुबह 10 बजे तक तेंदुआ नहीं दिखा। मोके पर सनावद-बड़वाह की पुलिस, वन विभाग का अमला पहुंचा है। रेस्क्यू जारी है। इंदौर से विशेष टीम बुलाई है। सुतमिल प्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल ने बताया सुबह 4 बजे सूचना मिली की मिल के अंदर एक तेंदुआ दाखिल हो गया है। यह परिसर की पिछले हिस्से वाली वॉल को फांदकर अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद उसने सुतमिल कैरिंग विभाग में अफरा-तफरी मचा दी।

सांसें हो गई तेज
उसी दौरान कर्मचारी कैलाश गणपति पर उसने अचानक हमला कर दिया। उसे गले में चोट आई है। दो अन्य कर्मचारी भगदड़ में घायल हुए हैं। घायल कैलाश को जिला अस्पताल रेफर किया है। कैलाश ने कहा- अचानक दिखा तेंदुआ तो सांसें तेज हो गई। घायल कैलाश ने बताया अचानक तेंदुआ सामने आ गया तो सांसें तेज हो गई। कुछ समझ में नहीं आया। वह बार-बार पूछ उठाकर गुर्राने लगा। अचानक पीछे दौड़ लगाई और अगले पंजों से गर्दन पर झपट्टा मार दिया। इससे वह घायल हो गया।

सांसें हो गई तेज
उसी दौरान कर्मचारी कैलाश गणपति पर उसने अचानक हमला कर दिया। उसे गले में चोट आई है। दो अन्य कर्मचारी भगदड़ में घायल हुए हैं। घायल कैलाश को जिला अस्पताल रेफर किया है। कैलाश ने कहा- अचानक दिखा तेंदुआ तो सांसें तेज हो गई। घायल कैलाश ने बताया अचानक तेंदुआ सामने आ गया तो सांसें तेज हो गई। कुछ समझ में नहीं आया। वह बार-बार पूछ उठाकर गुर्राने लगा। अचानक पीछे दौड़ लगाई और अगले पंजों से गर्दन पर झपट्टा मार दिया। इससे वह घायल हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Khargone News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज