scriptLokayukta Action- पांच हजार की रिश्वत लेते हुए कसरावद बीईओ को पकड़ा | Lokayukta Kasrawad News | Patrika News

Lokayukta Action- पांच हजार की रिश्वत लेते हुए कसरावद बीईओ को पकड़ा

locationखरगोनPublished: Feb 20, 2020 12:59:20 pm

लोकायुक्त इंदौर की टीम ने की कार्रवाई, शिक्षक के मेडिकल बिल भुगतान के एवज में मांगे थे दस हजार

Lokayukta Kasrawad News

लोकायुक्त टीम की पकड़ में बीईओ

खरगोन.
जिले के कसरावद में गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर बीईओ को पांच हजार कीरिश्वत रेते हुए रंगेहाथ धरदबोचा। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। कसरावद में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ढालखेड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षक राकेश वर्मा ने 18 फरवरी को लोकायुक्त में शिकायत की थी। फरियादी वर्मा के मुताबिक सितंबर-अक्टूबर में उनके मेडिकल बिल के भुगतान के एवज में अनिल शर्मा ने दस हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय कसरावद में प्राचार्य भी है। गुरुवार को शिक्षक राकेश वर्मा पांच हजार की पहली किस्त देने आया। बीईओ ने रुपए लेकर पेंट की जेब में रखे, तभी लोकायुक्त टीम पहुंच गई और बीईओ शर्मा को रंगेहाथ पकड़ लिया।
कार्रवाई के उड़ी चेहरे की हवाइयां
लोकायुक्त की कार्रवाई में रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद बीईओ के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। टीम उन्हें स्कूल से सर्किट हाउस लेकर पहुंची। जहां कागजी कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो