पशु मालिक सावधान! पशुओं पर मंडरा रहा है खतरा, न रहे सरकारी डोज के भरोसे, विभाग के पास नहीं है
खरगोनPublished: Sep 10, 2022 10:53:41 am
-जिले में लम्पी का अलर्ट, सभी पशु बाजार बंद, जिले में 9 के आसपास मवेशी, विभाग के पास डोज नहीं


खरगोन. पशुओं का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर जांच करने पहुंच रहा अमला।
खरगोन.
यदि आप पशु मालिक है तो सावधान हो जाइए। इन दिनों जिले में पशुओं खासकर गाय व भैंस वंश पर लम्पी वायरस का खतरा मंडरा रहा है। अभी जिले में कोई संक्रमित पशु सामने तो नहीं आया है लेकिन एहतियातन सावधानी रखे। ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत इसलिए भी है कि यदि पशुओं पर लम्पी वायरस आता है तो जिले के पशु विभाग के पास इसका डोज नहीं है। अलर्ट के बाद विभाग ने 26 हजार डोज की डिमांड भेजी है जबकि जिले में करीब नौ लाख मवेशी है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. सीके रत्नावत ने कहा- अभी जिले में कोई भी पशु लम्पी वायरस का शिकार नहीं हुआ है। कोई संदिग्ध पशु भी नहीं सामने आया है। बीमार पशुओं की सैंपलिंग शुरू कराई है। इन्हें भोपाल की हाई सिक्युरिटी लैब में भेजेंगे। एहतियातन जिले में पशु परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है। पास के जिले खंडवा, बुरहानपुर, धार, नीमच, झाबुआ, इंदौर, रतलाम से लम्पी वायरस की सूचनाएं लगातार मिल रही है। शासन के निर्देश आ गए हैं कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी है। पशु परिवहन और पशु बाजारों को आगामी आदेश तक बंद कराया है।