पशु चारा सहित खली भी हुई महंगी
भारतीय किसान दुग्ध संघ अध्यक्ष नाजिम खान, गणपत चौधरी, प्रवीण परिहार, गणपत सिंह पंवार, विजय निकुंभ, आनंदराम जगाते, अफजल पठान, सुनील यादव, जितेंद्र पाल आदि ने कहा कि आज की महंगाई को देखते हुए पशु पालकों को पशु पालने में ज्यादा परेशानी हो रही है। पशु चारा व खली सबकुछ महंगे हो गए। ऐसे में 45 रुपए लीटर में दूध बेचने में पूर्ति नहीं हो रही थी। पशु पालकों के घाटे को देखते हुए दूध के दाम बढ़ाने की मांग की गई थीं। दूध व्यापारियों से 45 रुपए लीटर से बढ़ाकर 49 रुपए भाव करने का समझौता हुआ है। जिससे किसानों को राहत मिली। साथ ही घाटे की समस्या का समाधान हुआ।
भारतीय किसान दुग्ध संघ अध्यक्ष नाजिम खान, गणपत चौधरी, प्रवीण परिहार, गणपत सिंह पंवार, विजय निकुंभ, आनंदराम जगाते, अफजल पठान, सुनील यादव, जितेंद्र पाल आदि ने कहा कि आज की महंगाई को देखते हुए पशु पालकों को पशु पालने में ज्यादा परेशानी हो रही है। पशु चारा व खली सबकुछ महंगे हो गए। ऐसे में 45 रुपए लीटर में दूध बेचने में पूर्ति नहीं हो रही थी। पशु पालकों के घाटे को देखते हुए दूध के दाम बढ़ाने की मांग की गई थीं। दूध व्यापारियों से 45 रुपए लीटर से बढ़ाकर 49 रुपए भाव करने का समझौता हुआ है। जिससे किसानों को राहत मिली। साथ ही घाटे की समस्या का समाधान हुआ।
आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर
दूध के दाम बढऩे से लोगों की जेब पर भी असर पड़ेगा। दूध के दाम 55 रुपए होने से घर का बजट भी बिगड़ जाएगा। वहीं होटलों में भी चाय और दूध से बनी अन्य चीजों के दाम भी बढऩे की संभावना है।
दूध के दाम बढऩे से लोगों की जेब पर भी असर पड़ेगा। दूध के दाम 55 रुपए होने से घर का बजट भी बिगड़ जाएगा। वहीं होटलों में भी चाय और दूध से बनी अन्य चीजों के दाम भी बढऩे की संभावना है।