scriptबच्चा चोर समझकर पर्यटकों पर हमला, मदद को गई डायल 100 पर भी पथराव | mob lynching Madhya Prdesh Baccha Chor Maheshwar Khargone | Patrika News

बच्चा चोर समझकर पर्यटकों पर हमला, मदद को गई डायल 100 पर भी पथराव

locationखरगोनPublished: Aug 06, 2019 03:41:29 am

खरगोन जिले के भुवनतलाई की घटना, नौ गिरफ्तार, तीन फरार। आठ लोग घायल, चार गंभीर हालत में इंदौर रेफर

mob lynching Madhya Prdesh Baccha Chor Maheshwar Khargone

mob lynching Madhya Prdesh Baccha Chor Maheshwar Khargone

महेश्वर. बच्चा चोर गिरोह की शंका में मॉब लीचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। महेश्वर आ रहे कार सवार आठ पर्यटकों पर रविवार रात आदिवासी इलाके के भुवनतलाई गांव में ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। वे अंधेरे में रास्ता भटककर भुवनतलाई पहुंच गए, जहां बच्चा चोर समझ आदिवासियों ने जमकर मारपीट की। चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने 12 लोगों पर एफआइआर दर्ज की, इनमें से नौ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार इंदौर, यूपी एवं मुंबई के रहने वाले आठ परिचित कार एमपी 09 सीएस 7809 से घूमने आ रहे थे। वे इंदौर से आगरा- मुंबई रोड पर रास्ता भटकने के बाद देर रात आदिवासी क्षेत्र के गांव भुवनतलाई पहुंच गए। गांव में रात में अचानक वाहन सवार इतने लोगों को देख आदिवासी ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने सभी को वाहन से उतारकर तोडफ़ोड़ की और बाद में उन पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। इससे सभी लहूलुहान हो गए, ज्यादातर को सिर और चेहरे पर चोट आई है। भीड़ के हत्थे चढ़े लोगों ने जैसे-तैसे 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मदद के लिए डायल 100 गांव तक पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख महेश्वर तथा काकड़ा चौकी पर संपर्क किया। इसके बाद भारी पुलिस बल गांव पहुंचा और पर्यटकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। 108 एबुलेंस से सभी को महेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया। महेश्वर अस्पताल में डॉटक्टर वंदना कुंभकार ने बताया कि चार लोगों को चोट के बाद ज्यादा खून बहने से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया।
mob lynching Madhya Prdesh <a  href=
baccha chor Maheshwar Khargone” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/06/kg0647_maheshwar_4936635-m.jpg”>
Mob lynching g Madhya Prdesh Baccha Chor Maheshwar Khargone IMAGE CREDIT: patrika
इनके साथ हुई मारपीट
अमित पिता मोहनलाल शर्मा (35) निवासी जूनी इंदौर,प्रतीक पिता रविंद्र नवले (42) निवासी गोल्डन पैलेस कॉलोनी इंदौर, उत्तम पिता जगदीश वर्मा 303 यशराज अपार्टमेंट निवासी इंदौर, नजीर पिता मोहम्मद यासिन (40) निवासी बखुर मुंबई , राम उधम पिता रामप्रसाद सूर्यवंशी (43) निवासी नवी मुंबई, राम मूर्ति पिता रामकृष्ण तोमर (41) निवासी मुंबई, रियाज पिता राजन (26) निवासी ग्राम गमप्रिया उतरप्रदेश, सुनील पिता राजेन्द्र प्रसाद गौड़ (23) निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तरप्रदेश मारपीट में घायल हुए हैं।
इन 12 पर दर्ज हुए प्रकरण
पुलिस ने 12 लोगों पर एफआइआर दर्ज की। पुलिस ने राधेश्याम भील (50), सुरेश बीन (19) दोनों निवासी हिंडोला गुवाडी, सोहन भील (25), पूरण भील (27), अजय (25) तीनों निवासी जामुन झिरी , रमेश डाबर (35), बंसी (19) , सुरेश (22), केशराम (40) सभी निवासी भुवनतलाई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सोहन सिंह, पदम झामरिया और विश्राम भील फ रार हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो