scriptइतिहास में पहली बार शहर को पीछे छोड़ गांव की प्रतिभाओं ने लहराया सफलता का परचम | Mp 12th board result in khargone district | Patrika News

इतिहास में पहली बार शहर को पीछे छोड़ गांव की प्रतिभाओं ने लहराया सफलता का परचम

locationखरगोनPublished: Jul 27, 2020 04:32:46 pm

12 वीं बोर्ड रिजल्ट-महेश्वर कउमावि की छात्रा हामीदा अंसारी ने कॉमर्स गु्रप में प्रदेश में तीसरा स्थान पाया

Mp 12th board result in khargone district

Mp 12th board result in khargone district

खरगोन.
लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को हायर सेकंडरी परीक्षा के नतीजे घोषित किए। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने इस बार बड़ा उल्टफेर करते हुए शहरी छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़कर सफलता का परचम लहराया। महेश्वर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा हामीदा पिता सैफुद्दीन ने कॉमर्स गु्रप में 500 में से 439 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान बनाया। जिले प्रवीण्य सूची में पहली बार खरगोन को स्थान नहीं मिला। मंडलेश्वर, सनावद, बड़वाह, गोगावां, बरुड़ और अन्य स्थानों के विद्यार्थियों ने टॉप सूची में स्थान लौहा मनवाया। उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते दो चरणों में 12 वीं की परीक्षाएं संपन्न हुई। इसके चलते रिजल्ट आने में भी देरी हुई। विद्यार्थियों सहित अभिभावक भी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो सोमवार को पूरा हुआ।
अभाव में पढ़ाई, फिर भी मारी बाजी
कहते है पीतल को जितना घीसो, वह उतना ज्यादा चमकता है। बोर्ड परीक्षा में इसी को चरितार्थ किया है ग्रामीण बच्चों ने। जहां अभाव में पढ़ाई करते हुए बाजी मारी। जबकि शहरी क्षेत्रों में अच्छी स्कूलों के साथ ही कोचिंग जैसी तमाम सुविधाएं मिलने के बावजूद विद्यार्थी जिले की मेरिट से भी वंचित रहे।
ये है जिले के स्टॉर
कला संकाय
1. स्नेहा परिहार- 442 अंक-उमिया हायर सेकंडरी मंडलेश्वर-प्रथम
2. सोनाली गुप्ता-436 अंक-शासकीय हायर सेकंडरी गोगावां- द्वितीय
साइंस गु्रप
1. भारती-चंपालाल लटोदिया- 462 अंक- शा हायर सेकंडरी पिपल्या बुुजुर्ग- प्रथम
2. शीतल लेवा- 462 अंक- ग्रीन वैली स्कूल बड़वाह- प्रथम
3. हर्षराज तोमर- 461 अंक- रेवा गुर्जर बाल निकेतन सनावद- द्वितीय
4. प्रेरणा राठौर-461 अंक- शा कन्या हायर सेकंडरी सनावद- द्वितीय
5. सोनाली सोलंकी- 460 अंक- शासकीय बालक हायर सेकंडरी पिपल्या बुजुर्ग- तृतीय
6. कृष्णकांत चौधरी- 460 अंक, गीतादेवी अग्रवाल हायर सेकंडरी सनावद-तृतीय
कॉमर्स गु्रप-
1. यश वर्मा- 458 अंक, विमला कान्वेंट सनावद- प्रथम
2. हर्षिता पाटीदार- 453 अंक, संस्कार एकेडमी-नांद्रा-द्वितीय
3. अंमित- 453 अंक, शासकीय हायर सेकंडरी बेडिया- द्वितीय

कृषि संकाय
1. राजकुमार वर्मा- 463 अंक, शाबाउमावि महेश्वर- प्रथम
फाइन ऑटर्स गु्रप
1. दीपिका कुमावत- 431 अंक-शाउमावि बरुड- प्रथम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो