script

प्रदेश की मेरिट में दो बेटियों ने लहराया परचम, बड़वाह के गोपाल को मिला सातवां स्थान

locationखरगोनPublished: Jul 04, 2020 02:40:58 pm

इंदौर संभाग में खरगोन जिला रहा अव्वल, 69.51 प्रतिशत रहा परिणाम

MP Board Result In khargone

एमपी बोर्ड रिजल्ट

खरगोन.
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शनिवार को हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया है। इस बार जिले के लिए परीक्षा परिणाम खुशी का पैगाम लेकर आया। प्रदेश की टॉप मेरिट में तीन विद्यार्थियों ने जगह बनाते हुए जिले का नाम रोशन किया है। इनमें दो बालिका और एक बालक है। महेश्वर की बाउमावि की छात्रा चारू पिता हेमंत वर्मा ने 400 में से 397 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रविण्य सूची में छटा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बड़वाह के सुराना नगर निवासी गोपाल पिता प्रमोद गर्ग पल्लाडियन हाउस ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान हासिल किया। कसरावद के अरिहंत नगर निवासी महक पिता जहीर खान व्यकंटेश पब्लिक हाईस्कूल- 300 में 296 अंक लाकर मेरिट में नौवा सुनिश्चित किया। जिले का औसत परीक्षा परिणाम 69.51 प्रतिशत रहा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगर ने बताया कि इंदौर संभाग में सर्वश्रेष्ठ परिणाम खरगोन जिले के विद्यार्थियों का रहा।
बेटियों ने मारी बाजी, मनवाया लौहा
प्रदेश की तरह जिले की टॉप थ्री सूची में बेटियों ने बाजी मारते हुए अव्वाल स्थान बनाया। तीन श्रेणी में कुल सात छात्राओं ने सफलता अर्जित की। परीक्षाओं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 73.46, जबकि छात्रों का 65.47 प्रतिशत रहा।
जिले की टॉप सूची
नाम मेरिट में स्थान अंक
मानसी-मोहन यादव प्रथम 300/295
पलक-अजय सिटोले द्वितीय 400/393
विनिता-महेंद्र कुशवाह तृतीय 400/392
मुस्कान-श्याम मंडलोई तृतीय 300/294
अंजलि-राजेश दौगाया तृतीय 400/392
पूर्णिमा-राजेंद्र पुरे तृतीय 400/392
हर्षिता-संतोष पांडेय तृतीय 300/294

ट्रेंडिंग वीडियो