scriptMP Vidhan Sabha Election Salary of officers will be cut in Khargone | खरगोन में चुनावी बैठक में गायब रहनेवाले अफसरों का कटेगा वेतन | Patrika News

खरगोन में चुनावी बैठक में गायब रहनेवाले अफसरों का कटेगा वेतन

locationखरगोनPublished: Oct 15, 2023 02:07:33 pm

Submitted by:

deepak deewan

खरगोन में शिकायत के बाद चुनाव आयोग द्वारा कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को हटाने के बाद नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शनिवार को पदभार संभाला। कलेक्टर ने आते ही सबसे पहले नर्मदा पूजन किया। पहले ही दिन वे एक्शन में नजर आए। उन्होंने चुनावी काम में लापरवाही दिखाने पर सख्त कार्रवाई की।

khargone_dm.png
चुनावी काम में लापरवाही दिखाने पर सख्त कार्रवाई

खरगोन में नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पदभार संभाला। कलेक्टर ने शनिवार को आते ही सबसे पहले नर्मदा पूजन किया। शिकायत के बाद चुनाव आयोग द्वारा कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को हटा दिया गया था और कर्मवीर शर्मा को यहां का कलेक्टर नियुक्त किया गया। पद संभालने के बाद पहले ही दिन वे एक्शन में नजर आए। उन्होंने चुनावी काम में लापरवाही दिखाने पर सख्त कार्रवाई की। कुछ अधिकारियों तक पर उन्होंने बेहद सख्ती दिखाई और उनका वेतन काटने का निर्देश दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.