युवाओं के साथ नए चेहरों मिला मौका बीजेपी ने खरगोन नपा के 33 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें कुछ नए युवा चेहरे भी शामिल हैं। यह सभी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल के समर्थकों में से आते हैं। वहीं कुछ टिकट जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर की पसंदीदा लोगों को दिए गए। वहीं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी साधने की कोशिश की गई।
जानिए किस वार्ड में किसे दिया मौका खरगोन नपा:-वार्ड एक से मीना मनोज वर्मा, 2-सुनीता सुभाष गांगले, 3-भावना वर्मा, 4-चंद्रशेखर सेन, 5-श्वेता कपिल महाजन, 6-अनीता दिनेश पाटीदार, 7-गंगाबाई राठौर, 8-तृप्ति राजेश रावत, 9-चंद्रपालसिंह तोमर, 10-दुर्गा किशोर राठौर, 11-जिग्नेश पटेल, 13-वल्लभदास दामोदर महाजन, 14-सुमन शंकरलाल मंडलोई, 15-गौरव सोनी, 16-आयुषी महाजन, 17-संतोष वर्मा, 18- रत्ना रंजीत रघुवंशी, 19-संध्या सुनील पटेल, 20-संध्या दांगी, 21-वंदना मुकेश सांवले, 22-महेश वर्मा, 23-भोलू बाबूलाल कर्मा, 24-अनिल माली, 25-अमित मौर्य, 26-योगेश चांदौरे, 27-माया मोहन बगलाने, 28-पूजा जितेंद्र चोपड़ा, 29-बेबीबाई मंडलोई, 30-छाया जोशी, 31-भागीरथ बड़ोल, 32-संदीप निगम और वार्ड 33 से जगन्नाथ नत्थू सांवले।