Municipal Elections-मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, मृतक लोगों के नाम शामिल
तीन हजार मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज, छह साल पहले ट्रांसफर होकर गए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी अब तक बने हुए मतदाता

सनावद (खरगोन)
आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर जहां प्रशासन द्वारा प्रारंभिक मतदाता सूची जारी की गई है। इस सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है। सनावद में तीन हजार से अधिक ऐसे मतदाता सामने आए है, जिनका नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं। वहीं कुछ तो ऐसे नाम भी है, जिनमें संबंधित की मृत्यु तीन से पांच साल पूर्व हो गई है। बावजूद मतदाता सूची में ऐसे लोगों के नाम अभी तक दर्ज है। जिसे लेकर शुक्रवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम पुरोहित ने आपत्ति दर्ज की। भाजपा नेताओं ने नगर पालिका सीएमओ एमआर निगवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल के महामंत्री संजय राठौड़ ने बताया कि नगर के अधिकांश वार्ड में बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आ रहे हैं। जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन लोगों के नाम भी अभी तक नहीं हटाए गए हैं। सनावद नगर में ऐसे हजारों नाम मतदाता सूची में दर्ज है।
पूर्व सीएमओ का नाम भी अभी तक दर्ज
2015 में नगर पालिका में पदस्थ पूर्व सीएमओ संजेश कुमार गुप्ता का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज है।। जबकि उनके स्थानांतरण को 6 वर्ष हो चुके हैं। ऐसे ही पुलिस के कई अधिकारी हैं। जिनके स्थानांतरण को 5 वर्ष से अधिक हो गए हैं। बावजूद उनके नाम अभी तक मतदाता सूची में समाहित है। नगर पालिका में पदस्थ उपयंत्री के नाम भी मतदाता सूची में दो-दो स्थानों पर है। पूर्व जिला भाजपा महामंत्री रामचरण कुशवाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु ठेकेदार, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शेख मुजफ्फर, निलेश मालाकार, सतीश इंगले, राहुल हारोडिया ओंकारलाल मेवाड़े ने जल्द समस्त त्रुटियों को सुधारने की मांग की है।
फर्जी नाम हटाने की मांग
भाजपा संगठन द्वारा सीएमओ एवं एसडीएम बडवाह को ज्ञापन दिया गया है। तथा जल्द से जल्द फर्जी नामों को हटाने की मांग की है।
श्याम पुरोहित, मंडल अध्यक्ष सनावद
ज्ञापन प्राप्त हुआ
राजनीतिक दल द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है। रीटर्निंग अधिकारी से पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की जा रही है। बीएलओ की भी बैठक कर ऐसे नामों को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।
एमआर निगवाल, सीएमओ नपा सनावद
अब पाइए अपने शहर ( Khargone News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज