गुरुवार को 88 फॉर्म हुए जमा स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सभी छह निकायों में 88 फॉर्म जमा हुए। जिसमें सर्वाधिक फॉर्म कसरावद में 37 जमा हुए। इसी तरह खरगोन में 17, सनावद में 19, बड़वाह में 12, बिस्टान में 2 और करही पाडल्याखुर्द में एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। इसमें 54 पुरुषों के और 34 महिलाओं के नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं। भाजपा से तरफ से गुरुवार को छाया जोशी, लक्की चौपड़ा और कांग्रेस से नीमा गौर ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टरोट पहुंचकर भरा नामांकन फॉर्म भरा।
बड़वाह और सनावद के लिए सांसद और विधायक पहुंचे
बड़वाह और सनावद के लिए सांसद और विधायक पहुंचे
उधर, बड़वाह और सनावद में दावेदारों की सूची को लेकर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और बड़वाह विधायक सचिन बिरला खरगोन पहुंचे। जहां सिलेक्शन कमेटी के साथ दोनों ही नेताओं की गुप्त बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेेंद्र राठौड़, श्याम महाजन, चुनाव प्रभारी सुरेश आर्य सहित पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।