scriptOnly 3 children passed here in MP board exam | जहां पकड़ा था नकल का रैकेट, वहां सिर्फ 3 बच्चे पास | Patrika News

जहां पकड़ा था नकल का रैकेट, वहां सिर्फ 3 बच्चे पास

locationखरगोनPublished: May 26, 2023 09:57:12 pm

- 7 मार्च को सामूहिक नकल कराते हुए पकड़े गए थे आठ शिक्षक

mp_board_exam.png

खरगोन@हेमंत जाट

बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट आने के बाद सफल विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी छाई है। वहीं खरगोन जिले में पिछले सालों की अपेक्षा रिजल्ट कमजोर आने से निराशा का माहौल है। हालांकि इसके लिए स्कूल के शिक्षक ही जिम्मेदार हैं। यहां कई सरकारी स्कूलों में रिजल्ट खराब आया है। इसमें शासकीय हाईस्कूल सिरवेल भी है। इसी स्कूल में सामूहिक नकल कराते हुए रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। इसमें आठ शिक्षक और महाराष्ट्र के कुछ लोगों की मिलीभगत सामने आई थी। परीक्षा के बीच में ही केंद्राध्यक्ष सहित परीक्षा प्रभारी को कलेक्टर के आदेश पर बदला गया था। वहीं अब जब परिणाम आया, तो वह चैका देने वाला है। सिरवेल स्कूल में 102 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इमसें से तीन विद्यार्थी ही पास हुए। वह भी द्वितीय श्रेणी में। 7 को पूरक मिली और वहीं 94 फेल हुए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.