scriptओबीसी आरक्षण पर कोर्ट की मुहर लगते ही दावेदारों के खिले चेहरे, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव | panchayat elections News in khargone | Patrika News

ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट की मुहर लगते ही दावेदारों के खिले चेहरे, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

locationखरगोनPublished: May 19, 2022 12:09:53 pm

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षण की स्थिति साफ, जिपं में चार और 50 सरपंचों पदों पर मिलेगा चुनाव लडऩे का मौका

panchayat elections News in khargone

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

खरगोन.
आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुटखटाया गया था। इसमें कोर्ट की मुहर लगते ही चुनाव की स्थिति भी साफ हो गई। कोर्ट के आदेशानुसार 2014 और 2022 के आरक्षण के आधार पर ही चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाना है। वहीं ओबीसी आरक्षण यथावत रहने से चुनाव लडऩे वाले दावेदारों के चेहरे फिर से खिल उठे हैं, जो इस बात से निराशा था कि कोर्ट में पक्ष को सरकार द्वारा मजबूती से नहीं रखा गया। बहरहाल, कोर्ट के आदेश से पिछड़ा वर्ग के दावेदारों को फिर से चुनाव लडऩे को मौका मिलेगा। स्थानीय चुनाव में सीट आरक्षण का आधार तय होने से उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलेगा। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। जिसके तहत तैयारियां की जाना है। बुधवार को इस संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले की छह नगरीय निकाय सहित जिपं, जनपद और 589 ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसमें पार्षद और पंचों सहित सरपंच, जनपद और जिपं सदस्यों सीटों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई थी। वहीं अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा भोपाल स्तर से होना बाकी है।

खरगोन सहित नवगठित बिस्टान परिषद में चुनाव
जिले में खरगोन सहित बड़वाह, सनावद नपा और कसरावद, करही-पाड्ल्या सहित बिस्टान नगर परिषद में चुनाव होंगे। इनके के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्व में हो चुकी है। अध्यक्ष पद के आरक्षण भोपाल से होना है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अध्यक्ष के चुनाव को लेकर असमंजय बराकरार है। क्योंकि कमलनाथ सरकार द्वारा अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों से कराए जाने पर जोर दिया गया था। जबकि बीजेपी का प्रयास है कि यह चुनाव जनता के वोट से हो।
नगरीय निकायों में आरक्षण की पूर्व स्थिति

खरगोन-अजा-3, अजजा-3, पिछड़ा वर्ग-08, अजा महिला-02, अजजा-महिला-02, पिछड़ा महिला-04, अनारक्षित-02, अनारक्षित महिला-09, कुल वार्ड-33
बड़वाह-अजा-01, अजजा-01, अजजा महिला-02 पिछड़ा वर्ग-05, पिछड़ा वर्ग महिला-03, महिला आरक्षित- 06, कुल वार्ड-18
सनावद:-अजा-2, अजजा-01, पिछड़ा वर्ग-05, अजा महिला-01,अजजा महिला-01 पिछड़ा वर्ग महिला-03, महिला आरक्षित-05, कुल वार्ड-18
करही-पाड्ल्या:-अजा-03, अजजा-01, पिछड़ा वर्ग-04, अजा महिला-02, अन्य पिछड़ा-02, महिला आरक्षित-03, कुल वार्ड-15
बिस्टान:- अजा-01, अजजा-05, पिछड़ा वर्ग-04,अजजा महिला-03, पिछड़ा वर्ग महिला-02, महिला आरक्षित-03, कुल वार्ड-15
कसरावद:-अजा-03, अजजा-02, पिछड़ा वर्ग-04, अजा महिला- 02, अजजा महिला-01, पिछड़ा वर्ग महिला-02, महिला आरक्षित- 03
तीन चरणों में संपन्न होंगे पंचायत चुनाव

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने समस्त स्थानीय निर्वाचन के जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2009-10 की तरह ही पंचायत आम निर्वाचन 3 चरणों में कराए जाने का निर्णय लिया है। इस आदेश के तहत जिले में प्रथम चरण में बड़वाह और महेश्वर, दूसरे चरण में कसरावद, खरगोन और झिरन्या और तीसरे और अंतिम चरण में भीकनगांव, भगवानपुरा, गोगावां और सेगांव के चुनाव होंगेे।

कर्मचारियों को हुआ प्रशिक्षण
ग्राम पंचायत निर्वाचन के लिए बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर आरके शर्मा, राजेश कानूनगो, शिव कुमार सन्याल, अमित शर्मा ने नामनिर्देशन की प्रक्रिया एवं आरओ, एआरओ की भूमिका के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। सहायक नोडल अधिकारी आरके सिंह कुशवाह, अश्विन गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केके मालवीया उपस्थित रहे। इसी तरह 24 मई को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर वीडियो कांफ्रेस के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पंचायतों की स्थिति
जनपद पंचायत संख्या वार्ड

सेगांव 37 606
भीकनगांव 65 1169
भगवानुपरा 58 1030
झिरन्या 76 1275
कसरावद 83 1458
खरगोन 43 755
महेश्वर 69 1241
बड़वाह 114 1932
गोगावां 44 696
(नोट:- आंकड़े जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार। )

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो