आपको बतादें कि खरगोन में हुए दंगों का खौफ लोगों को सता रहा है, लोग अपने परिवार के किसी भी सदस्य को खोना नहीं चाहते हैं, यही कारण है कि वे अपना ही घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं, कई लोगों ने अपने घर में ताला डाल दिया है और वे किराये के मकान में रहने लगे हैं, ये हालात शहर के संजय नगर त्रिवेणी चौक, मोतीपुरा, तालाब चौक, गोशाला मार्ग, आनंद नगर सहित उन स्थानों पर नजर आ रहे हैं, जहां दंगों की आग भड़की थी।
घर बेचने को मजबूर लोग, पत्नी भी छोड़ गई घर
दंगों की दहशत इतनी भयंकर है कि लोग अपना घर बेचने को तैयार हो गए हैं, घर के बाहर लोगों ने बोर्ड टांग दिया है ये घर बिकाउ है, वहीं दंगे से पीडि़त एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी मायके चली गई है, जो लौट कर नहीं आना चाहती है, ऐसे हालात एक दो नहीं कई लोगों के साथ बीत रहे हैं, क्योंकि उन्हें सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें : 25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग फ्री, कोई पैसा मांगे तो करें कॉल
आपको बतादें कि रामनवमीं पर हुए उप्रदव के कारण लोगों में दहशत हो गई है, पीडि़त लोग अब उन क्षेत्रों को छोड़कर जाने में ही भलाई समझ रहे हैं, जहां उन्होंने दंगों के दौरान काफी परेशानी का सामना किया है, चंद दिनों में ही यहां एक सैंकड़ा घरों में ताले डल चुके हैं, क्योंकि लोगों को मकान से ज्याद जिदंगी से प्यार है।