यह निर्देश भी दिए बदमाशों की धरपकड़ : हिस्ट्रीशीटर बदमाश व गुंडों की चैकिंग हो। जिन अपराधियों के खिलाफ एक से अधिक प्रकरण है उन पर जिला बदर जैसी कार्रवाई करें। कालाबाजारी : माफिया अभियान के तहत कालाबाजारी, नकली व मिलावटी सामग्री बेचने वाले, भू माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लें। रासुका लगाए।
अवैध हथियार : किसी भी हालत में अवैध हथियार जिले से सप्लाई नहीं होने चाहिए। आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करें।
अवैध हथियार : किसी भी हालत में अवैध हथियार जिले से सप्लाई नहीं होने चाहिए। आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करें।
महिला अपराध : गुमशुदगी, अपहरण एवं महिला संबंधी अपराधों में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं की जाए। लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं पर त्वरित एक्शन लें।
सुरक्षा के लिए इन बिंदुओं पर होगा काम सुरक्षा के लिए : नाइट गश्त लगातार हो। आदतन अपराधियों पर नजर रखी जाए। बीट प्रणाली को मजबूत करें। युवाओं को साथ लेकर नगर, ग्राम रक्षा समिति में जोड़े।
असामाजिक गतिविधि पर रोक : जुआ-सट्टा, नकली अवैध शराब जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करें।
सुरक्षा के लिए इन बिंदुओं पर होगा काम सुरक्षा के लिए : नाइट गश्त लगातार हो। आदतन अपराधियों पर नजर रखी जाए। बीट प्रणाली को मजबूत करें। युवाओं को साथ लेकर नगर, ग्राम रक्षा समिति में जोड़े।
असामाजिक गतिविधि पर रोक : जुआ-सट्टा, नकली अवैध शराब जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करें।
सुरक्षित हो सफर : एमव्ही एक्ट के तहत बिना परमिट, बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हो। हाईटेक व्यवस्था : प्रत्येक थाना क्षेत्रों में प्रमुख बाजार, चौराहे, धार्मिक स्थल एवं रास्तों पर जन सहियोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। ई-विवेचना कर प्रकरण का जल्द निकाल करें।
रहोंगे स्वस्थ्य हो दुरुस्त होगी ड्यूटी
रहोंगे स्वस्थ्य हो दुरुस्त होगी ड्यूटी
डीआईजी व एसपी ने अफसरों से कहा- अपना एवं परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किसी भी स्पोट्र्स ऐक्टिविटी में शामिल हों। आप स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छे से नौकरी कर बेहतर परिणाम दे पाएंगे।