scriptअब  बैंकिंग सुविधाएं लेकर घर पर आएगा डाकिया | Postal Department of India Post news khargone | Patrika News

अब  बैंकिंग सुविधाएं लेकर घर पर आएगा डाकिया

locationखरगोनPublished: Sep 02, 2018 01:46:05 am

-डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक की चार शाखाओं का हुआ शुभारंभ

patrika news

patrika news

खरगोन. डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक की पांच शाखाओं की शुरुआत शनिवार से हुई। इस योजना का शनिवार को अनाज मंंडी में विधिवत शुभारंभ किया। इसमें दो शाखाएं शहर में व तीन ग्रामीण क्षेत्र में शुरू होगी। इस सुविधा के तहत डाक विभाग की सहायता से लोगों को दूर दराज इलाकों में घर तक पहुंचकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधान डाकघर, टॉउन हॉल स्थित उप डाकघर, अघावन, लोहारी व बलकवाड़ा के शाखा डाकघर शामिल है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सहित कलेक्टर शशिभूषण सिंह, आईपीपीबी बैंक मेनेजर अनिल झरानिया, सहायक निदेशक इंदौर वृत्त आरके चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष परसराम चौहान, सीसीबी अध्यक्ष रणजीत डंडीर सहित पोस्ट ऑफिस अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डाक विभाग के अफसरों ने बताया दूसरे बैंक के विपरीत इसमें खाता खुलवाने से लेकर पैसे जमा करने और निकालने के लिए फॉर्म भरने या अन्य कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। सब पेपर लैस होगा। सिर्फ अंगूठे के निशान, आधार व मोबाइल नंबर देने भर से खाता खुल जाएगा। इस बैंक की एक खासियत यह होगी कि फोन कॉल पर घर पर पैसे भिजवाएंगे। ठीक उसी तरह जैसे कि कभी चि_ी पहुंचाई जाती थी। डाक सेवक घर जाकर पांच हजार तक का पेमेंट कर सकेगा। इसके लिए बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे की छाप ली जाएगी। एटीएम की तरह एक क्यूआर कार्ड मिलेगा, जिसके जरिए सारी सेवाएं एक साथ मिल जाएंगी।
पोस्ट ऑफिस का खाता भी इससे जुड़ा होगा
जिन लोगों के पोस्ट ऑफिस में सेविंग एकाउंट हैं, उनके लिए भी इस नई सेवा में खास सुविधा मिलेगी। पेमेंट बैंक के खाते के साथ यह खाता भी जुड़ जाएगा। नियमानुसार पेमेंट बैंक खाते में एक लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं हो सकता है। इसलिए जैसे ही राशि इससे ज्यादा होगी तो वह पोस्ट ऑफिस के सेविंग एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यह हैं खासियत
-जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दर। यह अन्य बैंक से 0.5 फीसदी ज्यादा है।
-खाते में मासिक औसत शेष राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं है।
-इस खाते से बिजली, पानी, गैस, बीमा प्रीमियम आदि भुगतान हो सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो